21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बामबारी : हड़िया पीने से मना करने पर दादा-दादी की हत्या की

बड़बिल : बामबारी थानांतर्गत कंकना गांव में बीते रविवार की रात चचेरे दादा-दादी की हत्या मामले के आरोपी रोया मुंडा (17 वर्ष) व बनारी मुंडा (20) की बुधवार को मेडिकल जांच हुई. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. आरोपी ने बताया कि रविवार की रात दोनों दादा-दादी के घर हड़िया पीने गये थे. आरोपियों […]

बड़बिल : बामबारी थानांतर्गत कंकना गांव में बीते रविवार की रात चचेरे दादा-दादी की हत्या मामले के आरोपी रोया मुंडा (17 वर्ष) व बनारी मुंडा (20) की बुधवार को मेडिकल जांच हुई. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

आरोपी ने बताया कि रविवार की रात दोनों दादा-दादी के घर हड़िया पीने गये थे. आरोपियों ने पुलिस को बताया की घर पर दादा-दादी सो रहे थे. दोनों ने दादी सोइता मुंडा को जगाया और हड़िया मांगा. हड़िया पीने के दौरान दादा सोनिया जग गया. दोनों को हड़िया पीते देख गालियां देने लगा. गुस्से में सोनिया ने घर में रखी कुल्हाड़ी निकाल ली.
दोनों को जल्द घर से निकल जाने को कहा. वरना जान से मारने की धमकी दी. इस दौरान रोया व बनारी ने लाठी से दादा सोनिया के सिर पर हमला कर दिया. सोनिया को बचाने गयी पत्नी सोइता पर भी हमला कर दिया. दोनों की मौत होने के बाद फरार हो गये. दोनों परिवार के बीच काफी समय से जमीन पर पानी बहने को लेकर विवाद चल रहा था.
दादी ने हड़िया दिया, दादा ने दोनों को घर से भागने को कहा
पुलिस ने दोनों की मेडिकल जांच कर जेल भेजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें