घायल ज्योति कुजूर पोटका व फूलमनी तांती कोटसोना गांव की रहने वाली
Advertisement
दीवार ढहने से दो महिला मजदूर दबीं, गंभीर
घायल ज्योति कुजूर पोटका व फूलमनी तांती कोटसोना गांव की रहने वाली चक्रधरपुर : शहर के पंपरोड में चहारदीवारी ढहने से दो महिला मजदूर दब कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. उन्हें गंभीर स्थिति में रेलवे अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सक का परामर्श लेकर सदर अस्पताल चाईबासा ले जाया गया. घटना बुधवार सुबह […]
चक्रधरपुर : शहर के पंपरोड में चहारदीवारी ढहने से दो महिला मजदूर दब कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. उन्हें गंभीर स्थिति में रेलवे अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सक का परामर्श लेकर सदर अस्पताल चाईबासा ले जाया गया. घटना बुधवार सुबह करीब 9 बजे की है. जानकारी अनुसार पंपरोड निवासी नरमी तिड़ू के घर के पास एक परती जमीन की वर्षों पूर्व खड़ी की गयी चहारदीवारी अचानक ढह गयी, जिसके मलबे से वहां मौजूद ज्योति कुजूर व फूलमनी तांती दब गयीं.
इससे दोनों को कमर और पैर में गंभीर चोटें आयी हैं. मजदूर नरमी तिड़ू ने बताया कि दोनों महिलाएं चहारदीवारी के नीचे बालू उठा रही थी. इस दौरान चहारदीवारी अचानक महिलाओं पर गिर गयी. आवाज सुन कर आसपास के लोग वहां पहुंचे और दोनों महिलाअों को मलबे से बाहर निकाला. इसके बाद रेलवे अस्पताल ले जाया गया. सूचना पाकर घायलों के परिजन रेलवे अस्पताल पहुंचे. रेल चिकित्सक के परामर्श लेकर उन्हें सदर अस्पताल चाईबासा ले गये. ज्योति कुजूर पोटका व फूलमनी तांती कोटसोना गांव निवासी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement