कुमारडुंगी के इठर गांव के पास हुई घटना, दो लोग गंभीर
Advertisement
बाइक मोड़ पर फिसली मुखिया के भाई की मौत
कुमारडुंगी के इठर गांव के पास हुई घटना, दो लोग गंभीर बहन से मिलकर लौट रहा था पिंटू मुंडरी दोनों घायलों को सदर अस्पताल में रेफर किया गया मझगांव : कुमारडुंगी थानांतर्गत अंधारी-धनसारी मुख्य सड़क पर इठर गांव के पास रविवार की दोपहर तेज रफ्तार से आ रही स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना में […]
बहन से मिलकर लौट रहा था पिंटू मुंडरी
दोनों घायलों को सदर अस्पताल में रेफर किया गया
मझगांव : कुमारडुंगी थानांतर्गत अंधारी-धनसारी मुख्य सड़क पर इठर गांव के पास रविवार की दोपहर तेज रफ्तार से आ रही स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना में कुमारडुंगी की मुखिया के भाई सह स्कूटी सवार पिंटू मुंडरी (22) की मौके पर मौत हो गयी. वहीं स्कूटी सवार पुरुषोत्तम पाठ पिंगुवा (30) व डेढ़ वर्षीय जगदीश पाठ पिंगुवा गंभीर रूप से घायल हैं. स्थानीय लोगों ने तीनों को मझगांव पीएचसी में भर्ती कराया. यहां पिंटू मुंडरी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
अंधारी साप्ताहिक बाजार से धंसारी जा रहे थे तीनों:
मृतक पिंटू मुंडरी सांगाजाटा गांव का निवासी था. वहीं दोनों घायल कुमारडुंगी के धंसारी गांव के हैं. तीनों एक स्कूटी पर सवार होकर अंधारी साप्ताहिक बाजार से धंसारी लौट रहे थे. इठर गांव के पास मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रही स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गयी. चालक ने स्कूटी से नियंत्रण खो दिया. सूचना पाकर एएसआइ जीवन कुमार सिंह व कुमारडुंगी पुलिस पहुंची. जानकारी के अनुसार मृतक पिंटू अपनी बहन के घर धनसारी आया था. उसकी बहन कुमारडुंगी पंचायत की मुखिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement