आनंदपुर : आनंदपुर रांची मुख्य मार्ग पर आनंदपुर थानांतर्गत चारबंदिया के प्रेमनगर के समीप बाइक व टेंपो में भिड़ंत हो गयी.
Advertisement
बाइक ने टेंपो को मारी ठोकर, तीन घायल
आनंदपुर : आनंदपुर रांची मुख्य मार्ग पर आनंदपुर थानांतर्गत चारबंदिया के प्रेमनगर के समीप बाइक व टेंपो में भिड़ंत हो गयी. इस घटना में एक महिला एवं बाइक पर सवार दोनों युवक घायल हो गये. घायलों को मनोहरपुर में प्राथमिक उपचार करने के बाद छोड़ दिया गया. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि चारबंदिया […]
इस घटना में एक महिला एवं बाइक पर सवार दोनों युवक घायल हो गये. घायलों को मनोहरपुर में प्राथमिक उपचार करने के बाद छोड़ दिया गया. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि चारबंदिया चर्च से आ रही महिलाएं होनतोपा जाने के लिए टेंपो पर बैठ रही थी.
इसी क्रम में डुमिरता से बाइक (ओआर 14 भी/2181) से दलकी जा रहे सुरेश होरो और ज्योतिष तोपनो ने टेंपो में ठोकर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों युवक नशे में थे. बाइक की ठोकर से टेंपो में सवार हो रही महिला मरियम तोपनो भी गिर कर घायल हो गयी. घायल सुरेश होरो व मरियम का मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य में उपचार कराया गया. जबकि ज्योतिष घटना स्थल से भाग गया.ोोोो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement