बामबारी. रोजो पर्व मनाकर लौट रहा था युवक
Advertisement
खाई में गिरी बाइक, मौत
बामबारी. रोजो पर्व मनाकर लौट रहा था युवक रफ़्तार के कारण बाइक से नियंत्रण खो दिया सौभाग्य ने बाइक के पीछे बैठा युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भरती बड़बिल : बामबारी थानांतर्गत नयागढ़ में लेबर छक्की के पास गुरुवार को तेज रफ़्तार की अनियंत्रित बाइक सड़क से 20 फीट नीचे खाई में गिर गयी. […]
रफ़्तार के कारण बाइक से नियंत्रण खो दिया सौभाग्य ने
बाइक के पीछे बैठा युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भरती
बड़बिल : बामबारी थानांतर्गत नयागढ़ में लेबर छक्की के पास गुरुवार को तेज रफ़्तार की अनियंत्रित बाइक सड़क से 20 फीट नीचे खाई में गिर गयी. घटना में बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार तेलकुई थाना क्षेत्र के शामनाली गांव निवासी सौभाग्य बड़ाकालीमाटी में रहता था. वह डंपर चलाता था.
रोजो पर्व के कारण सौभाग्य छुट्टी लेकर अपने घर तेलकुई आया था.
गुरुवार को गांव से बाइक (ओडी 35 8885) पर भीस्म महतो (15) को साथ बड़ाकालीमाटी लोउ जा रहा था. पलासपंगा से कालीमाटी आने के दौरान लेबर छक्की निकट सड़क पर मोटर साइकिल की रफ़्तार पर सौभाग्य नियंत्रण नहीं कर पाया. सौभाग्य के पिता ने बामबारी थाना में मामला दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement