चाईबासा : चाईबासा नप अध्यक्ष नीला नाग ने गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र लिखकर चाईबासा में एलइडी लाइट लगाकर निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने की शिकायत की है. उन्होंने कहा कि शहरी निकायों में एलइडी लाइट लगायी जायेगी. इसके लिए एक निजी कंपनी से एमओयू हुआ है. शहरी क्षेत्र में एलइडी लाइट लगाने का कार्य लगभग पूर्ण होने जा रहा है. इसकी जानकारी नगर विकास विभाग को कार्यपालक पदाधिकारी के माध्यम से दी जा चुकी है.
बिजली बिल के बचत को देखते हुए स्थानीय निकाय स्तर पर एलइडी लाइट लगाने का कार्य किया जा रहा है. एक जुलाई से लागू होने जा रहे गुड्स एवं सर्विस टैक्स (जीएसटी) में 5 से 2 प्रतिशत अलग-अलग टैक्स वृद्धि कर आम जनता को आर्थिक बोझ से दबाया जा रहा है. झारखंडी जनता की मूलभूत सुविधा और झारखंड के समुचित विकास को नजरअंदाज कर संविधान व संवैधानिक पद का दुरुपयोग किया जा रहा है. शहरी विकास में राज्य मंत्रिमंडल अनावश्यक दखल अंदाजी कर स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों को अपने अधिकार से वंचित कर रहा है.