ग्रामीणों ने कर दिया मृतक का अंतिम संस्कार ,पुलिस को कोई सूचना नहीं
Advertisement
देवर संग भागी पत्नी, तो मुंडा ने दे दी जान
ग्रामीणों ने कर दिया मृतक का अंतिम संस्कार ,पुलिस को कोई सूचना नहीं नोवामुंडी : जेटेया थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित गांव बड़ाकुंदरीझोर के मुंडा बलदेव बोयपाई पत्नी की बेवफाई को बरदाश्त नहीं कर सका और जहर खाकर जान दे दी. घटना बीते शनिवार रात की बतायी जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार बलदेव […]
नोवामुंडी : जेटेया थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित गांव बड़ाकुंदरीझोर के मुंडा बलदेव बोयपाई पत्नी की बेवफाई को बरदाश्त नहीं कर सका और जहर खाकर जान दे दी. घटना बीते शनिवार रात की बतायी जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार बलदेव की पत्नी चचेरे देवर के साथ फरार हो गयी है, उसके बाद से वह परेशान था.
ग्रामीणों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस को घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है.इस संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीण मुंडा बलदेव बोयपाई की पत्नी का प्रेम-प्रसंग बलदेव के चचेरे भाई तेन सिंह बोयपाई के साथ लंबे समय से चल रहा था. दो बच्चों की मां के उसके अविवाहित चचेरे देवर से प्रेम-प्रसंग की कहानी तब सामने आयी जब चार दिन पहले दोनों अचानक गायब हो गये. बलदे वबोयपाई इस घटना को सहन नहीं कर पाया और जहर खाकर जान दे दी.
मां के फरार हो जाने और पिता के आत्महत्या कर लेने के बाद बलदेव के दोनों बच्चे अनाथ हो गये हैं. एक की उम्र सात साल जबकि दूसरे की उम्र चार साल है. वे अब ग्रामीणों की देखरेख में हैं.
नक्सलियों के निशाने पर था बलदेव बोयपाई
जानकारी सामने आयी है कि मुंडा बलदेव बोयपाई को नक्सली पुलिस का मुखबिर समझते थे, इस कारण उस पर हमेशा खतरा बना रहता था. इस कारण उसे साल भर गांव से बाहर रहना पड़ा था. ग्रामीणों का कहना है कि उसी दौरान उसकी पत्नी और चचेरे भाई के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया.
बड़ाकुंदरीझोर से कोई ऐसी सूचना पुलिस को नहीं मिली है. शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जायेगी.
सुरेंद्र प्रसाद यादव, थाना प्रभारी, जेटेया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement