आरक्षक जेनरल ड्यूटी पुरु ष पद के लिए चाईबासा में बहाली शुरू
चाईबासा : आरक्षक जेनरल ड्यूटी पुरुष पद हेतु भर्ती रैली के पहले दिन 3000 युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया. पश्चिम सिंहभूम में तैनात सीआरपीएफ की 197 वीं वाहिनी द्वारा सोमवार को भर्ती रैली का आयोजन चाईबासा हवाई अड्डा मैदान में किया गया. जिसमें पश्चिम सिंहभूम जिले समेत विभिन्न स्थानों से युवा पहुंचे थे.
सेना भर्ती रैली में भाग लेने के लिये रविवार से ही बेरोजगार युवक चाईबासा पहुंचने लगे थे. आज पहले चरण में युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया. इनमें युवकों की ऊंचाई, छाती की चौड़ाई तथा वजन आदि लिये गये. प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन कराने वाले युवाओं की दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी.
सीआरपीएफ सूत्रों ने बताया कि दौड़ में पास होने वाले युवाओं को फिर से ऊंचाई, छाती की चौड़ाई व वजन की माप ली जायेगी. सभी टेस्ट पास होने पर उन्हें लिखित परीक्षा में शामिल किया जायेगा.
लिखित परीक्षा एक जून को जिला स्कूल चाईबासा में आयोजित होगी. मंगलवार व बुधवार को भी भर्ती में भाग लेने के लिये आने वाले युवाओं का रजिस्ट्रेशन होगा. 197 बटालियन का प्रभार संभाल रहे 196 बटालियन के कमांडेंट रमेश चंद्र पांडे भर्ती रैली के दौरान विधि-व्यवस्था की जांच को पहुंचे थे.
सूचना योग्य है कि केंद्रीय सशस्त्र बलों जैसे सीमा सुरक्षा बल, सीआइएसएफ, आइटीवीपी, एसएसबी एवं सीआरपीएफ में भर्ती के लिये यह रैली आयोजित की जा रही है.