14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्धा की हत्या, बोरे में शव डाल कुएं में फेंका

आनंदपुर. बिंजू के पुराने कुएं से मिली महिला की लाश शादी समारोह में शामिल होने 2 जून को आेड़िशा निकली थी 62 वर्षीय बुधनी मनोहरपुर/आनंदपुर : आनंदपुर थानांतर्गत बिंजू पंचायत के ढोढरोबारु गांव में पंचायत समिति सदस्य भेलेंटिन टोपनो के पुराने कुएं से एक वृद्धा का शव बरामद किया गया है. मृतका की पहचान बुधनी […]

आनंदपुर. बिंजू के पुराने कुएं से मिली महिला की लाश

शादी समारोह में शामिल होने 2 जून को आेड़िशा निकली थी 62 वर्षीय बुधनी
मनोहरपुर/आनंदपुर : आनंदपुर थानांतर्गत बिंजू पंचायत के ढोढरोबारु गांव में पंचायत समिति सदस्य भेलेंटिन टोपनो के पुराने कुएं से एक वृद्धा का शव बरामद किया गया है. मृतका की पहचान बुधनी ग्वालिन (62) के रूप में की गयी है, जो आनंदपुर के लोरपोंडा गांव के झरिया टोला निवासी है. पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि अज्ञात हत्यारों द्वारा मृतका के सिर व चेहरे पर प्रहार कर हत्या की गयी. इसके बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से बोरे में भर कर शव को कुएं में फेंक दिया गया. पांच-छह दिनों से शव पानी में रहने के कारण शव पूरी तरह से सड़ चुका है.
पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान दीनु ग्वाला व चचेरे भाई रथु ग्वाला द्वारा मृतका के कपड़े देख कर की गयी. शव को सबसे पहले ढोढरोबारु के निकोलस तोपनो व एग्नेश भेंगरा ने देखा. इसके बाद पंसस भेलेंटिन तोपनो को इसकी जानकारी दी. आनंदपुर पुलिस ने गुरुवार की सुबह घटना स्थल पहुंच कर शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया है. इस बाबत मृतका के परिजनों के बयान पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मृतका के पुत्र दीनु ग्वाला ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसकी मां बुधनी ग्वालिन 2 जून को ओड़िशा के कारीछपरी गांव अपने एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकली थी.
जल्द गिरफ्त में होंगे हत्यारे : थाना प्रभारी
आनंदपुर थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात लोगों पर भादवि की धारा 302, 211/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. बताया कि हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. जल्द ही पुलिस हत्या के कारणों का खुलासा करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार कर लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें