सोनुवा : सोनुवा के महुलडीहा गांव के पास सड़क के ऊपर गुजरी 11 वोल्ट के तार की चपेट में आने से हाइवा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में हाइवा के चालक व हेल्पर बाल-बाल बच गये. जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 3 बजे पोकलेन लदा हाइवा (जेएच 06जे 2078) सोनुवा से गोइलकेरा जा रहा था.
इसी बीच महुलडीहा गांव के पास हाइवा पर लदा पोकलेन सड़क के ऊपर गुजर रहे तार से सट गया, जिससे हाइवा के टायर में आग लग गयी. सूझबूझ दिखाते हुए चालक ने हाइवा को सड़क के पास मैदान में ले गया और आग पर किसी तरह काबूू पाया. इसके बाद पोकलेन का टायर बदलकर वाहन को गोइलकेरा ले गया.