चक्रधरपुर : नक्सली बंद को लेकर बुधवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के संवेदनशिल स्टेशनों में सुरक्षा बढ़ायी गयी . साथ ही आरपीएफ व जीआरपी जवान सादे लिवास में ट्रेन व स्टेशनों पर तैनात रहे.
वहीं स्टेशनों हर गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं. इसको लेकर रेल मंडल के खुफिया टावरों को सक्रिय कर दिया गया है. इससे रेल मंडल के नक्सल प्रभावित व संवेदनशिल स्टेशनों से पल-पल की रिपोर्ट ली जा रही है. देर रात को झारखंड व ओड़िशा सीमावर्ती क्षेत्रों में रेल गाड़ियों को पायलटिंग कर चलायी गयी.