10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के नाम पर धोखा : 15 मिनट तक प्रेमी को पीटती रही प्रेमिका

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर पवन चौक एनएच-75 में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी की चप्पल से जमकर पिटाई की. इस घटना से पवन चौक में सैंकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लड़की अपने प्रेमी को लगातार चप्पलों से पिटती रही. वहां मौजूद लोग मूकदर्शक बने पूरा नजारा देखते रहे. एक बार तो लोगों को लगा की […]

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर पवन चौक एनएच-75 में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी की चप्पल से जमकर पिटाई की. इस घटना से पवन चौक में सैंकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लड़की अपने प्रेमी को लगातार चप्पलों से पिटती रही.

वहां मौजूद लोग मूकदर्शक बने पूरा नजारा देखते रहे. एक बार तो लोगों को लगा की शायद किसी फिल्म की सूटिंग चल रही है. एनएच-75 में लगभग 15 मिनट तक चले हाई वोल्टेज ड्रामा से सड़क जाम हो गया. दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटना की खबर सून थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी पवन चौक पहुंचे. भीड़ को हटाने के बाद प्रेमी व प्रेमिका पुलिस पकड़ कर थाना ले आयी. जानकारी के मुताबिक पोटका ढीपासाई निवासी प्रेमी धनेश्वर प्रधान अपने भाई व भाभी के साथ चक्रधरपुर बाजार आया था.पवन चौक में पुनीपदा गांव निवासी प्रेमिका की नजर धनेश्वर पर पड़ी.
प्रेमिका अपने भाई के साथ कहीं जा रही थी. पवन चौक में अचानक प्रेमिका ने उतर कर प्रेमी धनेश्वर को चप्पल से पीटना शुरू कर दिया. पवन चौक में हजारों की भीड़ थी. शाम छह बजे अचानक हुई इस वारदात से पवन चौक में मौजूद लोग स्तब्ध रह गये. प्रेमिका ने बताया कि धनेश्वर शादी का झांसा देकर डेढ़ साल तक उसके साथ प्यार ढोग करता रहा. कुछ दिन पूर्व अचानक शादी करने से इनकार कर दिया. अपना मोबाइल नंबर बदल दिया.
कई दिनों से वह धनेश्वर की तलाश कर रही थी. धनेश्वर चेन्नई में रेलवे में कार्यरत है. प्रेमिका ने बताया कि शादी का झांसा देकर वह किसी और से शादी करने जा रहा है. डेढ़ साल के दौरान शादी के लिये कई जगह से मेरे लिये रिश्ता आया. परंतु धनेश्वर ने सभी जगह अड़ंगा कर शादी नहीं होने दी. अब वह खुद मुझे धोखा देकर कहीं ओर शादी कर रहा है. इधर थाना प्रभारी श्री तिवारी दोनों पक्ष से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गये.
युवती ने लगाया आरोप- शादी का झांसा देकर डेढ़ साल से धनेश्वर कर रहा था प्यार का ढोंग
अपनी भाभी के साथ बाजार करने आया था युवक
अपने भाई के साथ कहीं जा रही प्रेमिका ने बाजार में कथित प्रेमी धनेश्वर को देख अापा खोया
युवती झूठा आरोप लगा रही: धनेश्वर
युवती को शादी का झांसा देने के लगाये गये आरोप को धनेश्वर ने गलत बताते हुए कहा कि युवती मुझे फंसाना चाहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें