19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह सड़क हादसे में दो युवकों की हुई मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

सड़क हादसे में दो युवक की मौत मौके पर हो गई. घटना पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह की है. घटना देर रात की है. दोनों युवक टेल्को कंपनी में कार्यरत थे. ड्यूटी खत्म कर बाइक से अपने घर घाटशिला के काशिदा लौट रहे थे. इसी क्रम में विपरित दिशा से आ रही हाइवा ने कुचल दिया.

Road Accident In East Singhbhum: पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह थाना क्षेत्र के उलदा के पास देर रात अज्ञात भारी वाहन से कुचल जाने से बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दोनों युवक टेल्को कंपनी में कार्यरत थे. ड्यूटी खत्म कर बाइक से अपने घर घाटशिला के काशिदा लौट रहे थे. इसी क्रम में विपरित दिशा से आ रहे हाईवा से दोनों को कुचल दिया. इस वजह से दोनों ही मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों का नाम विकास गोराई और पिंटृ टुडू है.

विकास की नौ माह पहले ही हुई थी शादी

परिजनों ने बताया कि 22 वर्षीय विकास गोराई की शादी नौ महीने पहले हुई थी. इस घटना से उसकी पत्नी की जिंदगी ही उजड़ गई. वहीं पिंटू टूडू अपने पीछे पत्नी और तीन साल का बच्चा छोड़ गया है. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस रात में ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया.

Also Read: Jharkhand Naxal News: भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर कमलेश यादव ने चतरा में किया सरेंडर

परिजनों ने की मुआवजे की मांग

दुर्घटना में युवकों की बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. परिजनों ने आरोप लगाया कि उलदा स्लैग डंपिंग यार्ड से निकलने वाले हाईवा अक्सर विपरित दिशा से रफ्तार से जाते है. इसी वजह से यह घटना घटी है. परिजनों ने उचित मुआवजा दिलाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel