गालूडीह.
भाजपा नेता सह उलदा पंचायत की उप मुखिया के पति तारापद महतो की सोमवार की शाम गोली मारकर हत्या से लोगों में आक्रोश है. हत्या के तार भूमि विवाद से जुड़े होने की आशंका है. भाजपा नेता पर पूर्व में भी जानलेवा हमला हुआ था. घटना से ग्रामीणों में उबाल है. देर रात तक ग्रामीणों ने पुलिस को घटनास्थल से शव उठाने नहीं दिया था. रात गहराने के साथ हंगामा बढ़ता गया. सूचना पाकर मुसाबनी डीएसपी संदीप भकत, घाटशिला थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह, गालूडीह थाना प्रभारी अंकु कुमार समेत जवान डटे थे. पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी थी. ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. ग्रामीण शव को घेर कर बैठे और खड़े थे. ग्रामीण 24 घंटे में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे.पुतड़ू की जमीन पर विवाद, पूर्व में रड व कट्टा से हुआ था हमला
पुतड़ू की जमीन को लेकर विवाद पुराना है. जून, 2024 में जमशेदपुर के जीतेंद्र दुबे और उनके कई लोगों के साथ तारापद महतो का विवाद हुआ था. जहां जीतेंद्र दुबे घर बना रहे हैं, उससे सटा मैदान है. ग्रामीणों का दावा है कि यहां गोट पूजा होती है. तारापद महतो भी विरोध में शामिल थे. इस मामले में जीतेंद्र दुबे समेत कई लोगों ने रड व कट्टा से तारापद महतो पर जानलेवा हमला किया था. तारापद महतो के बयान पर मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने जीतेंद्र दुबे समेत चार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. तारापद गंभीर रूप से घायल हो गया था. उक्त मामला अब भी चल रहा है. कई ग्रामीणों पर मामला दर्ज हुआ था. इसे लेकर जेएलकेएम ने ग्रामीणों के साथ थाना में प्रदर्शन किया था.
भाजपा नेता के घर में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही पुतड़ू गांव में स्थित तारापद महतो के घर में कोहराम मच गया. उनकी पत्नी आशा रानी महतो और भाई षष्टि महतो का रो-रोकर बुरा हाल रहा. बेटा अनूप महतो (18) किसी काम से जमशेदपुर गया था. उसके बड़े भाई षष्टि महतो भी खड़िया कॉलोनी स्थित प्रज्ञा केंद्र पहुंचे. शव को बाहर निकाला.उपचुनाव में भाजपा से पैसा लेकर जेएलकेएम के लिए काम करने के आरोप में हुई थी पिटाई
नवंबर, 2025 में हुए घाटशिला उप चुनाव में भाजपा से पैसे लेकर जेएलकेएम के लिए काम करने के आरोप में तारापद महतो पर जानलेवा महला हुआ था. एक शादी समारोह में कई भाजपा नेताओं ने लात-घूसों से पिटाई की थी. वह गंभीर रूप से घायल हो गये. इस मामले में तारापद महतो के बयान पर गालूडीह थाना में मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष हाराधन सिंह को गिरफ्तार किया था. एक अन्य आरोपी दीपक राय ने कोर्ट में सरेंडर किया था. इस मामले में जेएलकेएम के नेता रामदास मुर्मू ने समर्थकों के साथ थाना में प्रदर्शन किया था. आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

