बानो. बरसलोया में आयोजित चार दिवसीय अखंड हरिकीर्तन सह यज्ञ महोत्सव के पहले दिन कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 1001 महिलाओं ने भाग लिया. कलश यात्रा बरसलोया स्थित राम-जानकी मंदिर यज्ञ स्थल से शुरू होकर मुख्य सड़क होते केतुंगा धाम नदी पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया. इसके बाद कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पहुंची. इस दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान के नारों से क्षेत्र गुंजायमान रहा. बुधवार की सुबह छह बजे अखंड हरिकीर्तन, नामकरण व अधिवास का आयोजन किया गया है. गुरुवार को सुबह चार बजे से अखंड हरिकीर्तन शुरू होगा व आकर्षक झांकी निकाली जायेगी. शुक्रवार को पूर्णाहुति व नगर भ्रमण, भंडारा व रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में अमित सिंह सह धर्म पत्नी विनिता देवी पंडित पवन शर्मा, सुधांशु महाराज, प्रदीप गोस्वामी और अवधेश पाढ़ी ने पूजा अनुष्ठान कराया. मौके पर ओमप्रकाश साहू, अध्यक्ष रूपेंद्र साहू, महामंत्री रोहित साहू, कोषाध्यक्ष नीतीश कुमार दास, युधिष्ठिर सिंह, प्रमोद साहू, मोनू साहू, कपिल साहू, महेंद्र साहू, अयोध्या साहू, शंभू साहू, स्मिथ सोनी, आनंद साहू, उदित सिंह, संतोष मिश्रा, स्वाति कुमारी, गुड़िया देवी, गुड़िया कुमारी, विनिता कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है