11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIRAL VIDEO: घुटने भर पानी में घुसकर स्कूल जा रहे बच्चे, क्या किसी को नहीं है इनकी फिक्र?

Viral Video: देश को आजाद हुए कल 79 वर्ष हो जायेंगे. इस लंबे अरसे में देशभर के विभिन्न शहरों में कई तरह की आधुनिक सुविधाएं पहुंच गयी है. लेकिन, कई ऐसे गांव है जो आज भी केवल मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. एक वायरल वीडियो में झारखंड से कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आयी है, जिसमें बच्चे घुटने भर पानी में घुसकर स्कूल जाने को मजबूर हैं.

Viral Video: गांव में पुल व पक्की सड़क नहीं होने के कारण भारी बारिश के बाद स्कूल जाने के लिए बच्चों और ग्रामीणों को रोजमर्रा के काम लिए अपनी जान को जोखिम में डालना पड़ता है. कच्ची सड़कें तालाब का रूप ले लेती है. कोई अन्य वैकल्पिक मार्ग नहीं होने के कारण लोगों को इसी पानी में घुसकर रास्ता पार करना पड़ता है. ग्रामीण तेज बहाव वाले नाले, जिसमें घुटने भर पानी भरा है, उसमें घुसने को मजबूर हैं.

पानी में घुसकर स्कूल जाते बच्चों का वीडियो वायरल

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे घुटने भर से अधिक तेज बहाव वाले पानी में घुसकर स्कूल जाते नजर आ रहे हैं. यह वायरल वीडियो झारखंड के सिमडेगा जिले के गेनमेर टोंगरी टोली गांव का है. इस गांव में बारिश शुरू होते ही ग्रामीणों पर आफत टूट पड़ता है. इस गांव में हर साल की यही कहानी है. बच्चे से लेकर बुजुर्ग हर कोई अपनी जाम जोखिम में डालने को मजबूर है.

इसे भी पढ़ें

Crime News: हिंदपीढ़ी कुरकुरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर, दिनदहाड़े गोली मारकर की थी हत्या

हत्या या मुठभेड़: सूर्या हांसदा एनकाउंटर केस की जांच करेगी CID

खुशखबरी: रांची से पुरी के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, कई नयी ट्रेनों का भी तोहफा, देखिए सूची

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel