Ranchi-Puri Vande Bharat Express: राजधानी रांची वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही आपके शहर से एक और वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होने वाला है. इसके साथ ही कई नयी ट्रेनों का भी परिचालन शुरू होगा. केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ के आग्रह पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रांची से कई ट्रेनों के ‘परिचालन को लेकर आवश्यक निर्देश दिये हैं. इसके तहत परिचालन की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
20 दिनों के भीतर रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान
संजय सेठ ने झारखंड में रेल यात्रियों की सुविधाओं को लेकर भी आग्रह किया था. इस पर रेल मंत्री के निर्देश पर रेलवे बोर्ड ने कार्रवाई शुरू की है. उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को उनसे मिलकर आग्रह पत्र सौंपा था. रांची से पुरी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची से जयपुर के लिए नयी ट्रेन या किसी अन्य ट्रेन का विस्तार, रांची से ऋषिकेश-हरिद्वार के लिए सीधी ट्रेन, रांची से मुरी, सिल्ली, बरकाकाना होते हुए हजारीबाग तक पैसेंजर ट्रेन और रांची से अहमदाबाद के लिए ट्रेन सेवा शुरू करने का आग्रह किया गया था. 20 दिनों के भीतर ही रेलवे बोर्ड ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
इन ट्रेनों का शुरू होगा परिचालन
- रांची से पुरी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन
- रांची से जयपुर के लिए नई ट्रेन का परिचालन या दूसरी ट्रेन का जयपुर तक विस्तार
- रांची से ऋषिकेश हरिद्वार के लिए सीधी ट्रेन का परिचालन
- रांची से मुरी, सिल्ली, बरकाकाना होते हुए हजारीबाग तक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन
- राजधानी रांची से अहमदाबाद के लिए ट्रेन सेवा का परिचालन
इसे भी पढ़ें
हत्या या मुठभेड़: सूर्या हांसदा एनकाउंटर केस की जांच करेगी CID
बड़कागांव थाना के बाहर ग्रामीणों का हंगामा, मामला दर्ज करने पर शुरू किया ‘जेल भरो आंदोलन’

