बड़कागांव थाना के बाहर ग्रामीणों का हंगामा, मामला दर्ज करने पर शुरू किया 'जेल भरो आंदोलन'

बड़कागांव थाना का घेराव करते ग्रामीण
Hazaribagh News: आज गुरुवार की अहले सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण बड़कागांव थाना का घेराव करने पहुंच गये. एनटीपीसी के मुआवजा शिविर में मंगलवार को हुए हंगामे के बाद दर्ज मामले को लेकर ग्रामीणों ने 'जेल भरो आंदोलन'शुरू कर दिया है. यहां जानिए क्या है पूरा मामला.
Hazaribagh News | बड़कागांव, संजय सागर: हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के बादम कोल ब्लॉक में एनटीपीसी के मुआवजा शिविर में मंगलवार को हुए हंगामे के बाद जब पुलिस ने मामला दर्ज किया, तो इसके विरोध में ग्रामीणों ने आज गुरुवार की सुबह जेल भरो आंदोलन शुरू कर दिया. बड़ी संख्या में ग्रामीण बड़कागांव थाना का घेराव करने पहुंचे हैं. ग्रामीणों ने बड़कागांव मुख्य चौक भगवान बागी रोड भी जाम कर दिया है.
क्या है ग्रामीणों की मांग?
ग्रामीणों कहना है कि एनटीपीसी बादम कोल ब्लॉक कंपनी के इशारे पर पुलिस उन पर जुल्म कर रही है. निर्दोष लोगों को झूठे मुकदमे में फंसा कर गिरफ्तार किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि हमारा क्षेत्र हरियाली है. यहां की मिट्टी उपजाऊ है. हम लोग यहां चार फसली फसल करते हैं. इसके अलावा आम महुआ, जामुन, समेत कई फलदार पौधे एवं औषधि युक्त पौधे से भी हमें लाभ मिलता है. इसलिए ऐसे क्षेत्र में हम कोयला खदान नहीं बनने देंगे.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
क्या है पूरा मामला?
एनटीपीसी की ओर से बादम पंचायत और आसपास के क्षेत्रों में कोयला खदान विकसित करने की योजना बनायी जा रही है. इस संबंध में हजारीबाग उपायुक्त कार्यालय की भू-अर्जन शाखा के पत्रांक 1834, दिनांक 7 अगस्त 2025 के अनुसार, बड़कागांव अंचल के महुगाई कला गांव के अंबाजीत इलाके में अधिग्रहीत भूमि को लेकर मुआवजा वितरण शिविर का आयोजन 12 अगस्त को बड़कागांव अंचल कार्यालय में निर्धारित किया गया था.
मुआवजा शिविर की सूचना मिलते ही बड़कागांव पूर्वी क्षेत्र के हजारों भू-रैयत, जो जल, जंगल और जमीन बचाने की मांग कर रहे हैं, मंगलवार को अंचल कार्यालय पहुंच गये. भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत शिविर स्थल बदलकर महुगाई कला पंचायत भवन में आयोजन की तैयारी शुरू कर दी. इस कदम से ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. उनका कहना था कि कोल कंपनी मनमाने तरीके से जनता को बिना पूर्व सूचना दिए शिविर का स्थान बदल रही है, जो संविधान के खिलाफ है.
पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प
इसी दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी, जिसमें एनटीपीसी और अंचल कार्यालय के कुछ अधिकारी घायल हो गये. घटना के बाद पुलिस ने ग्रामीणों पर मामला दर्ज किया और गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी. इस कारण क्षेत्र में ग्रामीणों का आक्रोश और गहरा गया है.
इसे भी पढ़ें
हत्या या मुठभेड़: सूर्या हांसदा एनकाउंटर केस की जांच करेगी CID
Traffic Divert: 16 और 17 अगस्त को रामगढ़ में बड़े वाहनों की नो एंट्री, आमजनों के लिए रूट डायवर्ट
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




