15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों ने श्रमदान कर की सड़क की मरम्मत

ग्रामीणों ने श्रमदान कर की सड़क की मरम्मत

बानो. बानो प्रखंड के भूरसाबेड़ा से डलियामार्चा तक ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क की मरम्मत की. भूरसाबेड़ा से डलियामार्चा तक लगभग दो किमी सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गये थे, जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी होती थी. दुर्घटना होने की भी आशंका बनी रहती थी. इसको देखते हुए भूरसाबेड़ा और डलियामार्चा तथा आसपास के ग्रामीणों ने बैठक कर सड़क मरम्मत करने का निर्णय लिया. निर्णय के अनुसार गुरुवार को काफी संख्या में लोग सड़क में जमा होकर सड़क की मरम्मत की. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क मरम्मत के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों से मांग की गयी. लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. विभागीय उदासीनता को देखते हुए ग्रामीणों ने श्रमदान के माध्यम से सड़क मरम्मत करने का निर्णय लिया. श्रमदान करने वालों में ठाकुर प्रसाद सिंह, श्रीनाथ सिंह, मंगरनाथ सिंह, रामू सिंह, झोलू सिंह, रीझनाथ सिंह, कमला देवी, सुकरमनी देवी, मीना सुरीन, अशिम गुड़िया, वाल्टर मड़की, मसीह होरो, बंडीमार सिंह आदि शामिल थे.

आवास योजना के लिए कराया गया सर्वे

ठेठईटांगर. प्रभात खबर में ग्रामीणों के तिरपाल लगा कर जीवन गुजारने की खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था. इस खबर पर प्रखंड के बीडीओ ने संज्ञान लिया है. बीडीओ ने बीपीओ रश्मि श्रीवास्तव को डुमरटोली भेज कर प्रधानमंत्री आवास के लिए 20 लाभुकों का सर्वे कराया. सरकार सभी गरीबों का अपना पक्का मकान हो. इसके लिए झारखंड सरकार समय-समय पर जनता दरबार, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित करती है. इसके अलावा इन दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भी गांव-गांव में सर्वे कार्य किया जा रहा है. इसके बावजूद भी कई ऐसे गांव हैं, जहां गरीबों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस कारण लोग किसी प्रकार मिट्टी के घर में रहने को विवश है. घर की दीवार गिरने पर तिरपाल लगा कर रहने को विवश हैं. बीडीओ नूतन मिंज ने कहा कि वैसे गरीब जिनका आवास नहीं है, उन्हें निश्चित रूप से आवास दिलाया जायेगा. बीडीओ ने बिचौलिये से बचने की बात कही. आवास दिलाने के नाम पर पैसे की मांग करने वालों की सूचना दें, ताकि वैसे गलत लोगों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel