सिमडेगा. विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस पर रविवार को रामरेखा धाम परिसर में विधिवत पूजा-पाठ किया गया. मौके पर विश्व हिंदू परिषद ने स्थापना दिवस पखवारा की शुरुआत की. कार्यक्रम की अगुवाई विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने की. पूजा कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, राधा-कृष्ण व भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा तथा भाई बलभद्र के विग्रहों की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गयी. मौके पर जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने कहा कि आज का दिन हम सभी हिंदुओं के लिए गौरव की बात है. 29 अगस्त 1964 को मुंबई में श्री चिन्नास्वामी राजगोपालाचारी, स्वामी चिन्मयानंद, एमएस गोलवलकर और अन्य विद्वानों व संतों की प्रेरणा से विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई थी. इसका मुख्य उद्देश्य विश्व भर में बिखरे हिंदू समाज को एक सूत्र में जोड़ना और सनातन धर्म, संस्कृति व परंपराओं की रक्षा करना है. बतौर वक्ता नारायण दास ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद न केवल संगठनात्मक दृष्टि से, बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक स्तर पर भी हिंदू समाज को सशक्त बना रहा है. आज भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी विहिप के कार्यकर्ता भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों के संरक्षण में कार्य कर रहे हैं. मौके पर जिला मंत्री कृष्णा शर्मा, कोषाध्यक्ष मुरारी प्रसाद, प्रसन्न कुमार सिन्हा, भुनेश्वर सेनापति, संत प्रसाद सिंह, नारायण दास, विद्या बंधु शास्त्री, आनंद जायसवाल, श्यामसुंदर मिश्रा, अरुण सिंह, गोविंद पेठाई, कृष्णा महतो, धर्मेंद्र वर्मा, अंगद महतो, अशोक कुमार, सतीश प्रसाद, भरोसा महतो, नंद किशोर साहू, गोवर्धन कोस्टा, विकास साहू, सुमित कुमार, आगम शरण मिश्रा, दिनेश प्रधान, सीमा प्रधान, सुरेश प्रसाद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

