16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थी जीवन में खेलकूद जरूरी: जोसिमा

आरसी मवि सोगड़ा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

सिमडेगा. पाकरटांड़ प्रखंड के सोगड़ा स्थित आरसी मवि में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई. मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य जोसिमा खाखा उपस्थित थी. जोसिमा खाखा ने झंडोत्तोलन व मशाल जला कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इसके बाद बच्चों को निष्ठावान रहने की शपथ दिलायी. मौके पर दल वार विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. जोसिमा खाखा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया. मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलकूद जरूरी है. खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. खेलकूद के माध्यम से बच्चे जीवन में जूझना सीखते हैं. ऐसी प्रतियोगिता में बच्चों को बढ़-चढ़ कर भाग लेने की जरूरत है. जोसिमा ने कहा कि आज खेल का समय है. खेल अब रोजगार पाने का बेहतर जरिया बन गया है. खेल के माध्यम से युवा विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार व विधायक भूषण बाड़ा खेल एवं खिलाड़ियों को मंच देने का काम कर रहे हैं. खेलकूद प्रतियोगिता में सर्वाधिक 480 अंक लाकर लोयोला दल अव्वल रहा. वहीं 415 अंक के साथ गोंजागा दल दूसरा औरा 370 अंक के साथ जेवियर दल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. 365 अंक प्राप्त करने वाले ब्रीटो दल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. विद्यालय के सचिव फादर सिलबानुस केरकेट्टा ने कहा कि हमेशा कोशिश करते रहें. कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है. प्रिंसिपल फादर प्रदीप तिर्की ने सभी बच्चों को बधाई व शुभकामना दी. मौके पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, लुसियन मिंज, डिकन सुधीर लकड़ा, सिस्टर मंजुला लकड़ा, उर्मिला, शोभेन, प्रतिमा, शिक्षक निर्मला, ममता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें