सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम चले रहे 26वां वीर शहीद थॉमस सोरेंग अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट में आज दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया. आज के मैच में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी भरत प्रसाद उपस्थित थे. आयोजक राजेश कुमार सिंह मुख्य अतिथि का स्वागत बुके देकर किया. इसके अध्यक्ष अमित डुंगडुंग, कुलदीप किंडो, शमसुल अंसारी, उपाध्यक्ष मो शमीउल्लाह की अगुवाई ने मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. सेमीफाइनल मैच एसए ब्रदर्स सबडेगा बनाम पुलिस लाइन सिमडेगा के बीच खेला गया. संघर्षपूर्ण मुकाबले में तय समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं. पेनाल्टी के माध्यम से एसए ब्रदर्स सबडेगा ओड़िशा की टीम 6-5 गोल से बढ़त बना कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मैच 15 अगस्त को एसए ब्रदर्स सबडेगा व जय दुर्गा फुटबॉल क्लब के बीच खेला जायेगा.
14 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया
सिमडेगा. सदर अस्पताल के तत्वावधान में आइटीआइ परिसर में ब्लड संग्रह कैंप लगाया गया. इसमें संस्थान के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कैंप में कुल 14 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया. ब्लड देने वालों को सदर अस्पताल की ओर से पेय पदार्थ मुहैया करायी गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ एंजेल टेटे, डॉ ऋतुराज, सुबल बागे लैब टेक्नीशियन, राजीव ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

