कोलेबिरा. कोलेबिरा साहू बस्ती स्थित गरिमा केंद्र को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग साहू मोहल्ला के लोगों ने की है. साहू मोहल्ला की आबादी लगभग 2000 के करीब है. इतनी आबादी में मात्र एक सामुदायिक भवन था, जिसे पूर्व विधायक एनोस एक्का द्वारा बनवाया गया था. भवन में मोहल्ला के लोग बैठक करने के अलावा अन्य सामाजिक कार्य करते थे. किंतु कुछ वर्ष पूर्व स्थानीय प्रशासन द्वारा उक्त सामुदायिक भवन को गरिमा केंद्र में तब्दील कर दिया गया. इससे अब सामुदायिक भवन का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. मोहल्लेवासियों को बैठक या सामूहिक सामाजिक कार्य करने में परेशानी हो रही है. इस संबंध में कोलेबिरा पंचायत के उपमुखिया संजीत कुमार ने कहा कि गरिमा केंद्र बनाने के पूर्व स्थानीय ग्रामीणों से किसी प्रकार की कोई सलाह नहीं ली गयी. रघुवीर प्रसाद का कहना है कि मोहल्ले में एकमात्र सामुदायिक भवन को गरिमा केंद्र बना दिये जाने से परेशानी हो रही है. स्थानीय प्रशासन से गरिमा केंद्र को साहू मोहल्ला से दूसरे जगह हस्तांतरित करने की मांग की गयी. मुखिया अंजना लकड़ा ने कहा कि इस भवन को मेरे कार्यकाल में आने के पूर्व गरिमा केंद्र के लिए दिया गया है. इसकी जानकारी मुझे नहीं है. समाजसेवी विनोद कुमार का कहना है कि साहू बस्ती कोलेबिरा की सबसे बड़ी बस्ती है. बस्ती में सामुदायिक भवन का नहीं होना चिंता का विषय है. मोहल्लेवासियों की परेशानी को देखते हुए प्रशासन उचित कदम उठाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है