सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत बंबलकेरा पंचायत भवन व सिमडेगा प्रखंड अंतर्गत जोकबहार पंचायत भवन का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में पंचायत भवन बंद पाया गया. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पंचायत भवन एक सरकारी पंचायत कार्यालय है और कार्यालय अवधि में किसी स्थिति में पंचायत भवन को बंद नहीं रखना है. उन्होंने कहा कि मुखिया, पंचायत सचिव व ग्राम रोजगार सेवक की अनुपस्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में उपमुखिया या पंचायत के वार्ड सदस्यों को रह कर पंचायत भवन को खुला रखना है. इसके बाद उन्होंने ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत बंबलकेरा पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया. स्वास्थ्य भवन में पदस्थापित नर्स से उनके दैनिक कार्यों की जानकारी ली. साथ ही सिमडेगा प्रखंड की जोकबहार पंचायत में आयुष्मान मंदिर का भी निरीक्षण किया. सिमडेगा प्रखंड अंतर्गत बड़ाबरपानी पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में मुखिया द्वारा पंचायत में हो रही विशेष ग्राम सभा की जानकारी दी गयी. पंचायत सचिवों को 15वें वित्त आयोग अंतर्गत संचालित योजनाओं के अभिलेख को सही तरीके से संधारित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी प्रकार की पंजी को पंचायत भवन में रखने की बात उपायुक्त ने कही. उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लगी आम बागवानी का निरीक्षण कर पेड़ों जायजा लिया. उन्होंने पेड़ की बेहतर देखभाल सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. मौके पर उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, बीडीओ नूतन मिंज आदि उपस्थित थे.
डीसी व एसपी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
सिमडेगा. उपायुक्त अजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने संत मेरिज विद्यालय सामटोली, उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका विद्यालय, राजकीय कृत मवि सिमडेगा, घोचोटोली व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था सिमडेगा स्थित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्र पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं व सीसीटीवी कैमरे का जायजा लिया. उपायुक्त ने केंद्राधीक्षकों समेत परीक्षा कार्य में लगे अन्य अधिकारियों व शिक्षकों को पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया. उन्होंने झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा जारी नियम का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया. साथ ही परीक्षा कंट्रोल रूम में केंद्र अधीक्षक व मजिस्ट्रेट के अलावा किसी को भी मोबाइल नहीं रखने की बात कही. उपायुक्त ने केंद्र अधीक्षक से बच्चों की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है