सिमडेगा. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नगर भवन में सम्मान समारोह सह एक शाम वीर शहीदों के नाम कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में सबसे पहले विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा, उपायुक्त कंचन सिंह तथा पुलिस अधीक्षक एम अर्शी ने पदाधिकारी व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र सौंप कर सम्मानित किया. इस दौरान सरकार के संयुक्त सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड, रांची के निर्देश पर उग्रवादी हिंसा में मारे गये मृतकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर चतुर्थवर्गीय पद नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. मो आरिफ आलम, बंसती देवी व अजय सिंह को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. सफल प्रतिभागी को 15 अगस्त को मुख्य समारोह में प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन का भी किया गया. कार्यक्रम में विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, विधायक भूषण बाड़ा, डीडसी दीपांकर चौधरी, जिप सदस्य जोसिमा खाखा समेत विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्रा उपस्थित थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के कुल 16 टीमों ने देश भक्ति से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुति दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

