सिमडेगा. स्वतंत्रता दिवस पर केरसई केनकेल में हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. इसके साथ किनकेल में आयोजित प्रतिष्ठित हॉकी प्रतियोगिता के 50 वर्ष पूरे हुए. मुख्य अतिथि के रूप में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे. आयोजन समिति के सदस्यों ने पारंपरिक तरीके से फूल माला पहना कर और शॉल ओढ़ा कर अभिनंदन किया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच खरवाटोली बनाम सिमडेगा कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमें सिमडेगा कॉलेज की टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की. मौके पर पादरी भेंगरा, विधायक प्रतिनिधि आकाश सिंह, विधायक प्रतिनिधि निरोज बड़ा, लखन गुप्ता, संजय तिर्की, साबिर खान, बन्नू आदि उपस्थित थे. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि किनकेल केवल एक गांव नहीं, बल्कि यह हॉकी की नर्सरी है. यहां की मिट्टी में पसीना, मेहनत, संघर्ष और जीत की खुशबू बसी हुई है. इस धरती ने अनगिनत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को जन्म दिया है. उन्होंने कहा कि 50 वर्षों की यह यात्रा आसान नहीं रही. विधायक ने कहा कि खेल केवल जीत-हार का नाम नहीं है, यह अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास की पाठशाला है. प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिला. ढोल-नगाड़ों की आवाज, तिरंगे के रंगों में रंगे चेहरे और खिलाड़ियों को उत्साहित करती जयकारों से पूरा मैदान गूंज रहा था. इस दौरान प्रतियोगिता के संस्थापक सदस्यों, वरिष्ठ खिलाड़ियों व आयोजकों को सम्मानित किया गया. विधायक भूषण बाड़ा ने सम्मानित कर उनका गौरव बढ़ाया.
चारोटोली ने 2-1 से जीत दर्ज की
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केरसई में हॉकी मैच का आयोजन किया गया. प्रतियोगता का फाइनल मुकाबला कुरडेग खरवाटोली और केरसई चारोटोली के बीच खेला गया, जिसमें केरसई चारोटोली ने 2-1 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की. मुख्य अतिथि के रूप में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा अपनी धर्मपत्नी सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा के साथ शामिल हुए. मौके पर जिप सदस्य प्रेमा बाड़ा, विधायक प्रतिनिधि आकाश सिंह, निरोज बड़ा, लखन गुप्ता, अंचलाधिकारी देवकांत सिंह, थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह, मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार, राहुल रोहित तिग्गा, किनकेल मुखिया बसंती लकड़ा, संजय तिर्की, साबिर खान, पूर्व मुखिया बालासियुस खेस्स, मुख्य संरक्षक कामेश प्रसाद, बसंत साहू, शंभू प्रसाद, अजय कुमार रोहित, मुकेश प्रसाद, अरविंद कुमार यादव, टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष अमित कुमार, संयोजक परवेज अंसारी, उपाध्यक्ष बंटी कुमार, महावीर कुमार, सचिव इमरान अंसारी, सौरभ कुमार गोलू आदि मौजूद थे.
कुरडेग में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
कुरडेग के माइकल किंडो स्टेडियम में शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे. विधायक का ग्रामीणों ने स्वागत किया. स्टेडियम खेल भावना और सांस्कृतिक रंग में सराबोर रहा. मौके पर बीडीओ नैमन कुजूर, अंचल अधिकारी किरण डांग, सांसद प्रतिनिधि देवनिस खलखो, विधायक प्रतिनिधि आकाश सिंह और निरोज बड़ा समेत लखन गुप्ता, संजय तिर्की, साबिर खान, बन्नू, नीलिमा खाखा, शमीम अंसारी, जिशान खान, सफार अली, उर्मीला कुजूर, ह्यूम अली, थाना प्रभारी संतोष कुमार राय, नासिर अंसारी, नुसरत खातून, फिरोज अंसारी, समी खां, बशीर अंसारी, अन्ना तिग्गा, प्रफुल्ल मिंज, क्यूम अंसारी, सविता लकड़ा, नेल्सन लकड़ा, फुलकेरिया टोप्पो, सुषमा टोप्पो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

