सिमडेगा. सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने बुधवार को अपने प्रतिनिधि नियुक्त करते हुए सूची जारी की है. साथ ही विधायक प्रतिनिधियों के बीच विभिन्न विभागों का बंटवारा करते हुए जनता तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का निर्देश दिया है. विधायक द्वारा नियुक्त किये गये विधायक प्रतिनिधियों की सूची में कई पुराने चेहरे को ही शामिल किया गया है. जबकि कई नये चेहरे भी शामिल किये गये हैं. विधायक ने बुधवार को 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्षों की भी नियुक्ति की. विधायक ने सभी नवनियुक्त विधायक प्रतिनिधियों व 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्षों को बधाई व शुभकामना दी. साथ ही सभी प्रतिनिधियों को अपने-अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी और निष्ठापूर्वक निर्वह्न करने का निर्देश दिया. विधायक ने अपने आवास में सभी नवनियुक्त प्रतिनिधियों व 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने सभी लोगों को अपने कार्यों को समझाते हुए सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में तेजी लाने का निर्देश दिया. विधायक भूषण बाड़ा ने संतोष कुमार सिंह को पुन: जिला विधायक प्रतिनिधि की जिम्मेवारी सौंपी है. इसके अलावा एजाज अहमद, बिपिन तिग्गा को भी सिमडेगा जिला विधायक प्रतिनिधि बनाया है. मनीष कुमार, पुरुषोतम कुजूर, केशवर सिंह को गुमला जिला विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है. नगर विधायक प्रतिनिधि के रूप में आकाश सिंह, शशि गुड़िया, मो शकील अहमद, सज्जाद अंसारी, सदर प्रखंड विधायक प्रतिनिधि शीतल एक्का, तिलका रमन, सलमान खान को नियुक्त किया है. वहीं गुड्डू खान, शीतल तिर्की, दीपक जायसवाल को कुरडेग, सुरेंद्र कुमार, राहुल रोहित तिग्गा, सेराफिना कुल्लू को केरसई, मो अख्तर खान, लुसियन मिंज, निखिल बाड़ा को पाकरटांड़, प्रदीप सोरेंग, अशोक सिंह उर्फ मारवाड़ी सिंह, संजय साहू को पालकोट प्रखंड का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है. विधायक ने प्रखंड 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्षों की भी नियुक्ति की है. 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्षों की सूची में रोहित एक्का को पालकोट, वाल्टर टोप्पो को कुरडेग, वाल्टर सोरेंग को केरसई सिलबेस्टर बाघवार को सदर प्रखंड, माइकल खड़िया को पाकरटांड़ का अध्यक्ष बनाया गया है. विधायक ने सभी विधायक प्रतिनिधियों व 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र देते हुए माला पहना कर बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है