14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा मंत्री की कमी हमेशा खलेगी : जिलाध्यक्ष

शिक्षा मंत्री की कमी हमेशा खलेगी : जिलाध्यक्ष

सिमडेगा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन पर शोकसभा का आयोजन किया. मौके पर दो मिनट का मौन धारण कर और उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा ने रामदास सोरेन की जीवनी पर प्रकाश डाला और संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री के निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. इससे जिले के सभी शिक्षक मर्माहत हैं. उनकी कमी हमें हमेशा खलेगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री ने अंतिम सांस तक जीवन जीने की लड़ाई लड़ी, परंतु मौत को कोई नहीं टाल सकता. दुख की घड़ी में जिले के सभी शिक्षक स्व सोरेन के परिवार के साथ खड़े हैं. मौके पर देवेंद्र प्रसाद तिवारी, सुमरन सिंह, देश बंधु शास्त्री, ओम प्रसाद, नौशाद परवेज, विष्णु देव प्रसाद, अजीत तिर्की, संजीव कुमार, आमोद रंजन, मृगेंद्र कुमार, अमर कुमार सिंह, सुमंत चंद्र महतो, अनिल कुजूर, ज्योति सोरेंग, जगन्नाथ राम, अजय कुमार, प्रदीप प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, योगेंद्र कुमार, संजय वर्मा आदि उपस्थित थे.

मिलनसार और जुझारू नेता थे रामदास सोरेन : विधायक

सिमडेगा. झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री व झामुमो के वरिष्ठ नेता रामदास सोरेन के निधन पर कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने शोक व्यक्त किया है. विधायक ने कहा कि रामदास सोरेन का जाना न केवल झारखंड की राजनीति के लिए, बल्कि पूरे समाज और शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. वह एक सरल, मिलनसार और जुझारू नेता थे. उन्होंने सदैव जनहित को सर्वोपरि रखा. शिक्षा क्षेत्र में उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करती रहेगी. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को ईश्वर से शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel