23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल छिनतई मामले चार लोग गिरफ्तार, जेल

मोबाइल छिनतई मामले चार लोग गिरफ्तार, जेल

सिमडेगा. डीएसपी गली से एक युवती से मोबाइल छिनतई करने मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सदर थाना प्रभारी विनोद पासवान ने बताया कि 10 जुलाई 2024 को शहर के डीएसपी गली में मीनाक्षी कुमारी से मोटरसाइकिल सवार दो लड़के मोबाइल छिन कर भाग गये थे. इस मामले में सिमडेगा थाना में मामला दर्ज किया गया था. छिनतई किये गये मोबाइल की बरामदगी व अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी के लिए सिमडेगा पुलिस द्वारा एक टीम का गठन कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध लगातार छापामारी की गयी. इसके बाद छिने गये मोबाइल व कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया गया. साथ ही मोबाइल की छिनतई करने सौरभ कुमार सिंह उर्फ चिंटू और अनूप कुमार एवं मोबाइल खरीदने वाले मनमोहन करमचंद उर्फ सूरज कुमार व अमित कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि चोरी का मोबाइल खरीद-बिक्री करने वाले को पुलिस किसी कीमत पर नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा कि चोरी का मोबाइल बेचने आये लोगों की सूचना पुलिस को दें. घटना के अनुसंधान में पुअनि अनिल कुमार हांसदा, पुअनि संतोष कुमार, पुअनि मनीष कुमार आदि शामिल थे.

बाइक की चपेट में आने से दो महिला घायल

बानो. थाना क्षेत्र के सोय के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो महिला घायल हो गयी. घायल महिला में जूलिका मुंडू को पुलिस ने सोय स्थित जनजातीय कल्याण अस्पताल और दूसरी महिला मरियम सुरीन को बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां दोनों इलाजरत है. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है.

दुष्कर्म के एक आरोपी को जेल

सिमडेगा. शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. महिला थाना में मामला दर्ज होने के बाद आरोपी ओड़िशा निवासी सुनील डुंगडुंग को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें