सिमडेगा. पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष राकेश रविकांत प्रधान ने कहा कि अटल जी के विचार न केवल वर्तमान बल्कि भावी युवा पीढ़ी के लिए भविष्य के लिए मार्गदर्शक है. अटल बिहारी का छह दशक लंबा राजनीतिक जीवन भारतीय राजनीति को नयी दिशा देने वाला रहा. उन्होंने भारत के जीवन मूल्यों और आदर्शों को सर्वोपरि रखते हुए यह दिखाया कि देश के भीतर विकास का मॉडल कैसा होना चाहिए. वैश्विक मंच पर भारत और भारतीयता के प्रतिष्ठा कैसे सुनिश्चित की जा सकती है. यह भी उन्होंने दिखाया. सत्ता पक्ष हो या विपक्ष उन्होंने सदैव इन मूल्यों का ध्यान रखा और अपने प्रभावी नेतृत्व से उन्हें साकार रूप दिया. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर, अनूप प्रसाद, रवि वर्मा, अनूप केशरी, संजय शर्मा, दीपनारायण दास, बसंत मांझी, सत्यनारायण प्रसाद, महावीर बड़ाइक, करण सिंह, चंदन प्रसून आदि मौजूद थे.
शिबू सोरेन व रामदास सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
कोलेबिरा. कोलेबिरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ वीरेंद्र किंडो की अध्यक्षता पर शोकसभा की गयी. शोकसभा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन व झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मौके पर उपस्थित कर्मचारियों व पदाधिकारी के द्वारा दोनों दिवंगत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. मौके पर अंचल अधिकारी अनूप कछचप्प, बीपीओ संगीता कुमारी, भोला महतो, लालमन गोप, गौरव कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

