12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ें : इंद्र ठाकुर

सदस्यता अभियान को लेकर राजद ने की बैठक

सिमडेगा. राष्ट्रीय जनता दल की बैठक जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला प्रभारी सह प्रदेश सचिव इंद्र ठाकुर, प्रदेश महासचिव दिनेश दांगी व प्रदेश सचिव योगेंद्र प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में जिले में सदस्यता अभियान चलाने पर चर्चा की गयी. जिला प्रभारी इंद्र ठाकुर ने कहा कि सदस्यता अभियान चला कर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करें. कहा कि प्रखंड से लेकर पंचायत एवं बूथ स्तर तक सदस्यता अभियान चलाते हुए समिति का गठन करें. उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में अरुण कुमार यादव, राजकिशोर नायक, एनोस किड़ो, चंदन कुमार, विराज बड़ाइक, माखन कुमार, भोलेश्वर दास, चौठा ग्वाला, किसलय प्रसाद, रोहित लोहरा, भूखन चीक बड़ाइक, इंद्रजीत सिंह आदि उपस्थित थे.

लोगों को मिले योजनाओं का लाभ : सीएस

जलडेगा. प्रखंड के जयंती उवि गांगुटोली स्थित खेल मैदान में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से संध्या चौपाल का आयोजन किया गया. संध्या चौपाल में मुख्य रूप में सीएस रामदेव पासवान, बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार व थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार उपस्थित थे. सीएस रामदेव पासवान ने कहा कि संध्या चौपाल का मुख्य उद्देश्य है कि सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिले. उन्होंने कुष्ठ रोग, फाइलेरिया, टीबी, मलेरिया, हाइड्रोसील समेत विभिन्न बीमारियों के बारे में ग्रामीणों को बताया. उन्होंने सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बताया. उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए अपनी स्वास्थ्य जांच कराते हुए सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही. सीएस ने आयुष्मान कार्ड के संदर्भ में जानकारी दी. मौके पर लोगों के दांत, बीपी, शुगर आदि की जांच कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया. लोगों को फाइलेरिया की दवा भी खिलायी गयी. मौके पर प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ पालु प्रियांशु बेसरा, बीपीएम नमिता तिर्की, राजेश रौशन, रौशन तिर्की, नागेंद्र महतो, प्रदीप, अनूप, राज किरण, पीरामल फाउंडेशन से अजीत मिश्रा, वृंदा सहित मुखिया अनिमा तोपनो, पंसस सह विधायक प्रतिनिधि अर्जुन होरो, महावीर नाग आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel