सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के जिला परिषद के डाक बंगला में जिला पत्रकार संघ की बैठक जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष रविकांत साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से एक दैनिक अखबार के ब्यूरो नरेंद्र अग्रवाल द्वारा प्रकाशित खबरों को लेकर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव द्वारा एसपी को सौंपे गये ज्ञापन पर चर्चा की गयी. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव द्वारा एसपी को सौंपे ज्ञापन में जो तथ्य लिखे गये हैं, उसकी जिला पत्रकार संघ ने निंदा की है. बैठक में पत्रकारों ने कहा कि क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा उठाया गया यह कदम जिले के पत्रकारों की आवाज को दबाने की कोशिश है. पत्रकार नरेंद्र अग्रवाल पर भ्रामक खबर छाप कर संगठन को बदनाम करने का आरोप लगाया गया है. जबकि अखबार में छपी खबरों से जिले के लोग पूर्व से ही वाकिफ है. जिला पत्रकार संघ ने पत्रकार पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के दबाव की नीति का विरोध करते हुए कई प्रस्ताव पारित किये, जिनमें मुख्य रूप से जिला पत्रकार संघ ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी सौरभ कुमार को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में मुख्य रूप से क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सौंपे गये ज्ञापन के तथ्यों की जांच करने व जिला पत्रकार संघ द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में उल्लेखित तथ्यों की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गयी. एसपी सौरभ कुमार ने पत्रकारों से कहा कि वे दोनों पक्ष के मामले की जांच करेंगे. आनेवाले दिनों में जिले के युवाओं को जिला क्रिकेट एसोसिएशन से खेलने का मौका मिले. इसकी भी रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. एसपी को सौंपे गये ज्ञापन की प्रतिलिपि सिमडेगा व कोलेबिरा के विधायकों, उपायुक्त, झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव, जिला खेल पदाधिकारी, झारखंड प्रेस क्लब को प्रेषित किया जायेगा. पत्रकारों की बैठक में नरेंद्र अग्रवाल, चंद्रशेखर मंडल, मो इलियास, सुमंत कुमार सिंह, शहजादा प्रिंस, विकास साहू, मनोज सिन्हा, सत्यव्रत ठाकुर, कालो खलखो, संदीप कुमार, रोशन ठाकुर, दिनेश साहू, रथींद्र गुप्ता, पुरुषोत्तम प्रसाद, संजीत जायसवाल, अमर कुमार, सुमंत कुमार, नरेश शर्मा, अनुज कुमार, धर्मवीर सिंह, तरुण श्रीवास्तव, रवींद्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है