14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैंडल मार्च निकाल किया विरोध-प्रदर्शन

कैंडल मार्च निकाल किया विरोध-प्रदर्शन

सिमडेगा. मतदाता सूची में हेरफेर के मुद्दे को जिला कांग्रेस समिति ने कांग्रेस कार्यालय प्रिंस चौक से महाबीर चौक तक वोट चोर गद्दी छोड़ कैंडल मार्च निकाला गया. जिला कांग्रेस अध्यक्ष डेविड तिर्की की अध्यक्षता में निकाले गये कैंडल मार्च में जिला संगठन प्रभारी सह सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा व कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी मुख्य रूप से शामिल हुए. इस दौरान मतदाता सूची में की गयी गड़बड़ी का विरोध किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव पुष्पा कुल्लू, प्रदेश सचिव नॉमिता बा, डीडी सिंह, जोनसन मिंज, प्रदीप केशरी, मो शमी आलम, कौशल किशोर रोहिल्ला सामरोम पॉल टोपनो, शिशिर मिंज, रणधीर रंजन, अमित डुंगडुंग, पतरस एक्का, जोसिमा खाखा, फ्रांसिस एक्का, अजीत लकड़ा, शीतल एक्का, बिपिन पंकज मिंज, अशफाक आलम, नवीन वीरेन तिर्की, शशि मिंज, सुषमा कुजूर, उर्मिला कुजूर, प्रतिमा कुजूर, शोभेंन तिग्गा, अरमान खान, सलमान खान, मो अफजल, मो अल्तमस, संजय तिर्की, सुनील मिंज, संगीत देवी, रामकुमार कोईराला, नील प्रभा, विजय किंडो, तनवीर खान, शकील अहमद, साबिर खान आदि उपस्थित थे.

प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

सिमडेगा. मेरोमडेगा पंचायत में छोटानागपुर कल्याण निकेतन द्वारा संचालित सशक्त पंचायत, सुरक्षित नारी पहल के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें महिला समूह की सदस्य, महिला जनप्रतिनिधि, वार्ड सदस्य, ग्राम संगठन के अध्यक्ष व सचिव समेत पंचायत स्तर के कई लोग शामिल हुए. प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रतिभागियों को लिंग धारित हिंसा की समझ देना, घरेलू हिंसा के विभिन्न रूपों की पहचान कराना, लिंग की अवधारणा, महिलाओं के संवैधानिक एवं कानूनी अधिकार और महिला जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर गहन जानकारी प्रदान करना था. कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सतन मांझी, मंजर प्रधान, योगेश्वर मांझी,मुक्ता नायक, विमला बड़ाईक, सुषमा सोरेन, निरोज बा, खुशबू देवी, सचिव प्रियंका सिन्हा, पंचायत कोऑर्डिनेटर शकुंतला सिंह, राखी देवी, मुन्नी कुमारी, शांति देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel