Advertisement
सालखन मुरमू भाजपा के एजेंट हैं : विधायक
सिमडेगा : झारखंड मुक्ति मोरचा के तोरपा विधायक पौलुस सुरीन ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि सालखन मुरमू भाजपा के एजेंट है. वे मिशन को तोड़ने का काम कर रहे हैं. श्री सुरीन ने बताया कि सालखन ने खूंटी में जो कार्यक्रम किया था, उसका पैसा नीलकंठ मुंडा ने दिया. इसका प्रमाण उनके […]
सिमडेगा : झारखंड मुक्ति मोरचा के तोरपा विधायक पौलुस सुरीन ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि सालखन मुरमू भाजपा के एजेंट है. वे मिशन को तोड़ने का काम कर रहे हैं. श्री सुरीन ने बताया कि सालखन ने खूंटी में जो कार्यक्रम किया था, उसका पैसा नीलकंठ मुंडा ने दिया. इसका प्रमाण उनके पास है. विधायक ने कहा कि सालखन स्वयं ओड़िशा के हैं.
वे झारखंड के दर्द को क्या समझेंगे. आज झारखंड जल रहा है. सालखन कह रहे हैं कि आदिवासी विधायक इस्तीफा दें, किंतु आज तक वे किसी भी आदिवासी विधायक से इस मामले पर मिल कर चर्चा तक नहीं की. श्री सुरीन ने कहा वे विरोधी दल के विधायक हैं. क्या उनके इस्तीफा से सरकार गिर सकती है. उन्होंने कहा कि जेबी तुबिद के बाद अब सालखन मुरमू भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. वे ईंट का जवाब पत्थर से देंगे. श्री सुरीन ने कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में झामुमो उग्र आंदोलन कर सरकार को उसे वापस लेने के लिए बाध्य करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement