Advertisement
भंडारे के साथ अनुष्ठान का समापन
जलडेगा. प्रखंड के झपला सरदारटोली में तीन दिवसीय अनुष्ठान भंडारा के साथ संपन्न हो गया. कार्यक्रम के प्रथम दिन कलश यात्रा के साथ अनुष्ठान की शुरुआत की गयी थी. दूसरे दिन अखंड हरिकीर्तन की शुरुआत की गयी, जिसमें टिनगिना, तिलइजारा,टुटीकेल, झपला, कोनमेरेला व जोगबहार सहित अन्य कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के अंतिम दिन […]
जलडेगा. प्रखंड के झपला सरदारटोली में तीन दिवसीय अनुष्ठान भंडारा के साथ संपन्न हो गया. कार्यक्रम के प्रथम दिन कलश यात्रा के साथ अनुष्ठान की शुरुआत की गयी थी. दूसरे दिन अखंड हरिकीर्तन की शुरुआत की गयी, जिसमें टिनगिना, तिलइजारा,टुटीकेल, झपला, कोनमेरेला व जोगबहार सहित अन्य कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया.
कार्यक्रम के अंतिम दिन नगर भ्रमण के साथ अखंड हरिकीर्तन का समापन किया गया. हरिकीर्तन के समापन के बाद भंडारा का आयोजन किया गया. पुरोहित की भूमिका भरतू द्विवेतदी, ईश्वरचंद्र दुबे व जगदीश दास ने निभायी. वहीं यजमान की भूमिका संजय पांडेय ने निभायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में पंडित गदाधर दास, नवीन दास,तपेश्वर दास, सुशील आचार्य,विनय , चैतु प्रधान, वस्तु गोंड़, दिनेश मांझी,जतरू प्रधान, चांदनी कुमारी, मीला कुमारी, तारा देवी व उर्मिला देवी सहित अन्य लोगों की भूमिका सराहनीय रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement