Advertisement
होल्डिंग टैक्स कम कराने की डीसी की पहल
सिमडेगा़ : होल्डिंग टैक्स में की गयी अप्रत्याशित वृद्धि को कम कराने की मांग को लेकर नगर अपना संस्था द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है. संस्था द्वारा अब तक तीन बार नगर परिषद कार्यालय के निकट धरना दिया गया है. इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने उपायुक्त सहित नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से […]
सिमडेगा़ : होल्डिंग टैक्स में की गयी अप्रत्याशित वृद्धि को कम कराने की मांग को लेकर नगर अपना संस्था द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है. संस्था द्वारा अब तक तीन बार नगर परिषद कार्यालय के निकट धरना दिया गया है. इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने उपायुक्त सहित नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने के क्रम में उपायुक्त इस विषय को गंभीरता से लेते हुए होल्डिंग टैक्स कम कराने की दिशा में पहल की है.
उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र निर्गत कर होल्डिंग टैक्स को कम कराने को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.उपायुक्त से मुलाकात के क्रम में संस्था के पदाधिकारियों ने उपायुक्त को वस्तुस्थिति से अवगत कराया तथा होल्डिंग टैक्स में की गयी वृद्धि से लोगों को हो रही परेशानी पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. उपायुक्त से मुलाकात करनेवाले प्रतिनिधि मंडल में संस्था के अध्यक्ष चंदन डे, मतियस लकड़ा, मो मसुआ,मसीह प्रकाश, ओलिभर लकड़ा,अनिल केरकेट्टा आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement