Advertisement
असुंता का गांव आदर्श ग्राम बनेगा
नोनगढ़ा में प्रशासन ने लगाया जनता दरबार, डीसी ने कहा सिमडेगा : हॉकी इंडिया की पूर्व महिला हॉकी कप्तान असुंता लकड़ा का गांव केरसई प्रखंड के नोनगढ़ा में प्रशासन द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त विजय कुमार सिंह, एसपी राजीव रंजन सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया. कार्यक्रम […]
नोनगढ़ा में प्रशासन ने लगाया जनता दरबार, डीसी ने कहा
सिमडेगा : हॉकी इंडिया की पूर्व महिला हॉकी कप्तान असुंता लकड़ा का गांव केरसई प्रखंड के नोनगढ़ा में प्रशासन द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त विजय कुमार सिंह, एसपी राजीव रंजन सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया.
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त, एसपी व अन्य पदाधिकारियों ने महिला हॉकी के पूर्व कप्तान असुंता लकड़ा के पिता मारकूश लकड़ा, माता सिलवंती लकड़ा सहित परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की. यहां बताते चलें कि उक्त परिवार के कई सदस्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं. इसमें असुंता लकड़ा का भाई बिमल लकड़ा, बिरेंद्र लकड़ा शामिल हैं. इस दौरान उपायुक्त व अन्य पदाधिकारियों ने असुंता के घर एवं जिस खेल मैदान में ये तीनों खिलाड़ी खेलते थे उस खेल मैदान का मुआयना किया. इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि यह गांव खिलाड़ियों का गांव है. नोनगढ़ा ग्राम को आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जायेगा.
आदर्श गांव बनाने के लिए नोनगढ़ा को चुना गया है. जनता दरबार में ग्रामीणों ने उपायुक्त के समक्ष गांव की समस्याएं रखीं. उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, 63 केवीए ट्रांसफारमर , तालाब जीर्णाेद्धार, खेल मैदान, यात्री शेड, आरओ प्लांट लगाने के अलावा स्वयं सहायता समूह को राशन दुकान देने की घोषण की. गांव में जल्द ही मोबाइल टावर स्थापित करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने एवं सभी घरों में पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाने की बात कही. गांव में खराब चापानल की मरम्मत तथा आवश्यकता के अनुसार चापानल निर्माण करने का निर्देश पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को दिया.
ग्रामीणों की शिकायत पर जंगली हाथी के उत्पात से प्रभावित लोगों को शीघ्र मुआवजा देने का भी निर्देश उपायुक्त ने दिया. उपायुक्त ने घोषण की कि गांव की महिलाओं को जिला प्रशासन की ओर से सिमडेगा शहर घुमाया जायेगा. गांव में स्टेडियम निर्माण कराने का प्रस्ताव सरकार को भेजने की बात उपायुक्त ने कही. उन्होंने बताया कि 8 व 9 फरवरी को अलबर्ट एक्का स्टेडियम में सीसीएल कंपनी द्वारा 3 से 4 कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों का चयन किया जायेगा. चयनित बच्चों को ओलिंपिक खेल का प्रशिक्षण दिया जायेगा.पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह ने कहा कि अब गांव का विकास संभव है.
उग्रवादियों को जड़ से खत्म करने में पुलिस प्रशासन ने कड़ी मेहनत की है.सरकार ने उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों का विकास करने की ठानी है.मौके पर उपविकास आयुक्त विजय कुमार मुंजनी, अनुमंडल पदाधिकारी मो फैज अहमद, सिविल सर्जन डॉ एजाज अशरफ के अलावा जिला स्तरीय पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थेे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement