17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवासीय विद्यालय में बच्चियों का नामांकन कराया जायेगा

सिमडेगा. कन्या पाठशाला सिमडेगा में संचालित मौसमी छात्रवास के बालिकाओं के बीच चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा उग्रवादी घटना में प्रभावित बच्चियों सहित अनाथ बच्चियों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त विजय कुमार सिंह भी उपस्थित थे. चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों द्वारा ठंड से बचने के लिए बालिकाओं के बीच […]

सिमडेगा. कन्या पाठशाला सिमडेगा में संचालित मौसमी छात्रवास के बालिकाओं के बीच चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा उग्रवादी घटना में प्रभावित बच्चियों सहित अनाथ बच्चियों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त विजय कुमार सिंह भी उपस्थित थे. चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों द्वारा ठंड से बचने के लिए बालिकाओं के बीच कंबल, स्वेटर, मॉफलर, ऊनी टोपी, तकिया के अलावे पहनने के लिए कपड़ों का वितरण किया गया.
उपायुक्त ने बालिकाओं से कहा कि आपके सुख दु:ख में सभी आपके साथ है. चैंबर के सदस्यों द्वारा किये गये इस शुभ कार्य की उपायुक्त ने सराहना की. बालिका के चेहरे पर खुश देखी गयी. उपायुक्त ने कहा कि मौसमी छात्रवास में रह रहें बालिकाओं को तीन से चार महीने के बाद बेहतर शिक्षा ग्रहण हेतु आवासीय विद्यालय में नामांकन कराया जायेगा जहां उन्हें रहने खाने व अन्य सारी सुविधा मिलेगी. जिला प्रशासन द्वारा बेघर, अनाथ, घरेलू हिंसा, उग्रवादी हिंसा से पीड़ित बालिकाओं को जिला के सभी प्रखंडों से पीड़ित बालिकाओं को मौसमी छात्रावास में रखा जाता है. मौके पर तेजबल शुभम, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल अग्रवाल, सचिव अमरनाथ बामलिया, श्यामलाल शर्मा, कैलाश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, कृष्णा प्रसाद, रामनिवास प्रसाद, मुकेश गोयल, चेंबर पीआरओ संतोष कुमार सिंह के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें