Advertisement
सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगा मतदान
सिमडेगा : सिमडेगा कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के लिए नौ दिसंबर को मतदान होगा. चुनाव के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा आवश्यक सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कड़ी सुरक्षा के बीच में मतदान होगा. सुबह 10.30 बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक मतदान होगा. मतदान के लिए पांच बूथ बनाये गये हैं. प्रत्येक […]
सिमडेगा : सिमडेगा कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के लिए नौ दिसंबर को मतदान होगा. चुनाव के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा आवश्यक सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कड़ी सुरक्षा के बीच में मतदान होगा. सुबह 10.30 बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक मतदान होगा. मतदान के लिए पांच बूथ बनाये गये हैं.
प्रत्येक बूथ में दो-दो बूथ प्रभारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उप सचिव एवं संयुक्त सचिव के लिए चुनाव होना है.10 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. वोटों की गिनती संपन्न होते ही विजयी प्रतिभागियों की घोषणा कर दी जायेगी. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीएम सिंह ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए सभी तैयारी हो चुकी है.
चुनाव संपन्न कराने के लिए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए विशेष रूप से पुलिस बल की मांग की गयी है. इधर, अंतिम दिन प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी. जम-कर प्रचार प्रसार हुआ. प्रत्याशियों व उनके कार्यकर्ताओं ने जन संपर्क अभियान चला कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.
पांच रंगों में होगा मत पत्र: पांच पदों के लिए चुनाव होना है. सभी पद के लिए अलग-अलग रंग के मत पत्र होंगे. एक मतदाता को पांच मत पत्र दिया जायेगा, जो स्वेच्छा से मतदान करेंगे. अध्यक्ष पद के लिए नीला, उपाध्यक्ष पद के लिए पीला, सचिव पद के लिए गुलाबी, संयुक्त सचिव पद के लिए सफेद एवं उप सचिव पद के लिए हरे रंग का मत पत्र होगा.
ये हैं चुनाव मैदान में: सभी पांच पदों के लिए 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सभी पद के लिए चार-चार प्रत्याशी हैं. अध्यक्ष पद के लिए विजेंद्र कुमार, कपिल डुंगडुंग, अरधान कुजूर व पात्रिक लकड़ा, उपाध्यक्ष पद के लिए सबिता बुढ़, हेमंत खेस, शाहिद अख्तर व नीलम कुमारी, सचिव पद के लिए अलका केरकेट्टा, मनमोहन कुमार बेसरा, शैलेंद्र साहू, मो अदनान अहमद, संयुक्त सचिव पद के लिए रुचि कुमारी नायक, अर्चना कुमारी,आलोक तिर्की व महादेव प्रसाद, उप सचिव पद के लिए सुप्रिया लकड़ा, बिरबल साय, मो फैजान अजमल व चंद्र कुमार सिंह चुनाव मैदान में हैं.
समस्याओं का समाधान करने वाले को ही देंगे वोट
छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. सभी चुनाव के प्रति जागरूक हैं और मतदान करने का मन बना चुके हैं. प्रत्याशी कैसा हो विषय पर पार्ट वन की छात्रा इमराना परवीन का कहना है कि समस्याओं का समाधान करने वाले को ही वह वोट देंगे. कॉलेज में कई समस्याएं हैं. उक्त समस्याओं का समाधान के लिए उचित मंच पर आवाज उठाने वाले को ही वह वोट करेंगी. पार्ट वन की ही पुष्पा बाड़ा कहती हैं कि वैसे ही प्रत्याशी को वह वोट करेंगी, तो एक्टिव हो एवं काम के प्रति दृढ़ निश्चय रखता हो.
पार्ट वन के मो तारिक अनवर का कहना है कि विद्यार्थियों की समस्याओं को उचित मंच रखने वाले एवं कॉलेजमें अनुशासन पर विशेष ध्यान देने वाले को ही चुनाव में विजय बनाना चाहेंगे. पार्ट थ्री के विद्यार्थी बिहानु गंझू व पार्ट टू के छात्र डेविड बागे का भी कहना है कि वह ऐसे ही प्रत्याशी को मतदान करेंगे, जो नियम अनुसार काम करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement