Advertisement
जागरूकता से ही एड्स पर होगा नियंत्रण : सीजेएम
सिमडेगा : सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीजेएम मधुरेश कुमार वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ एजाज अशरफ उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन […]
सिमडेगा : सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीजेएम मधुरेश कुमार वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ एजाज अशरफ उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन सीजेएम श्री वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया. सीजेएम श्री वर्मा ने कहा कि एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की आवश्यकता है. जागरूकता से ही एड्स पर नियंत्रण होगा. उन्होंने कहा कि जानकारी की कमी के कारण लोग एड्स जैसी जानलेवा बीमारी के चपेट में आ जाते हैं. कहा कि एड्स पीड़ित भी एक सामान्य व्यक्ति हैं. उनके साथ सामान्य व्यक्ति की तरह ही व्यवहार करें.
उनके अधिकारों का हनन नहीं करें. सिविल सर्जन डॉ एजाज अशरफ ने कहा कि एड्स को लेकर व्यापक प्रचार -प्रसार की आवश्यकता है. जानकारी की कमी के कारण ही लोग गलती कर बैठते हैं और संक्रमित रोग एड्स जैसी बीमारी की चपेट में आ जाते हैं. स्वास्थ्य विभाग एड्स को लेकर कई योजनाएं चला रही हैं. सभी अस्पताल में एड्स नियंत्रण केंद्र खोले गये हैं. यहां मुफ्त में इलाज एवं दवा उपलब्ध कराया जाता है. डॉ अब्बास हुसैन ने कहा कि असुरक्षित यौन संबंध से ही लोग एड्स की चपेट में आ जाते हैं.
एड्स लाइलाज है. सुरक्षित यौन संबंध से ही एड्स से बचा जा सकता है. मौके पर एपीपी अमित श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम समन्वय हाकिम प्रधान ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनिल बरला ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसीएमओ डॉ घोष, अधिवक्ता भूषण सिंह, शीतल प्रसाद उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement