21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल समागम का आयोजन सुनिश्चित करें

बाल समागम को लेकर प्रधानाध्यापकों की बैठक ठेठइटांगर : प्रखंड के जोराम स्थित बीआरसी केंद्र में बाल समागम के आयोजन को लेेकर प्रधानाध्यापकों की बैठक बीइइओ भृगुनाथ राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बाल समागम के आयोजन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए बीइइओ भृगुनाथ राम ने कहा कि […]

बाल समागम को लेकर प्रधानाध्यापकों की बैठक
ठेठइटांगर : प्रखंड के जोराम स्थित बीआरसी केंद्र में बाल समागम के आयोजन को लेेकर प्रधानाध्यापकों की बैठक बीइइओ भृगुनाथ राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बाल समागम के आयोजन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए बीइइओ भृगुनाथ राम ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में बाल समागम का आयोजन सुनिश्चित करें.
बाल समागम के आयोजन से बच्चों की प्रतिभाएं उजागर होती हैं तथा उनके अंदर सीखने की प्रवृत्ति जगती है. साथ ही शिक्षा का संपूर्ण विकास होता है. उन्होंने कहा कि 30 नवंबर को सभी विद्यालयों में बाल समागम का आयोजन किया जाना है. तीन दिसंबर को प्रखंड स्तर पर एवं सात दिसंबर को जिला स्तर पर बाल समागम का आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि बाल समागम कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच खेलकूद, लेखन, वाद-विवाद, चित्रांकन, गणित व विज्ञान मेला का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के सफल आयोजन की संपूर्ण जिम्मेवारी प्रधानाध्यापक की होगी. प्रधानाध्यापक इसे गंभीरता से लेते हुए कार्यक्रम का आयोजन करायें एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रखंड स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए
तैयार करें. खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़, लंबी कूद व ऊंची कूद सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. बैठक में बाल समागम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी संकुल से शिक्षकों का चयन किया गया तथा उन्हें जिम्मेवारी सौंपी गयी. बैठक में मुुख्य रूप से बीपीओ मगदली खेस, नीलिमा कुजूर, विंसेंट टेटे, काल्यादी प्रसाद, अभिनंदन प्रसाद, रोजलिन बागे, आशा आनंदी मिंज, सुगढ़ बुढ़ व ओम प्रसाद के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें