Advertisement
कम मजदूरी मिलने की शिकायत
कुलुकेरा से दियापथल होते हुए छत्तीसगढ़ सीमा तक हो रहा है सड़क का निर्माण उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा सिमडेगा : कुलुकेरा से दियापथल होते हुए छत्तीसगढ़ सीमा तक हो रहे सड़क निर्माण में कम मजदूरी देने एवं मजदूरी भुगतान लंबित रखने की शिकायत लेकर मजदूर समाहरणालय गये. झारखंड प्रदेश मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश […]
कुलुकेरा से दियापथल होते हुए छत्तीसगढ़ सीमा तक हो रहा है
सड़क का निर्माण
उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा
सिमडेगा : कुलुकेरा से दियापथल होते हुए छत्तीसगढ़ सीमा तक हो रहे सड़क निर्माण में कम मजदूरी देने एवं मजदूरी भुगतान लंबित रखने की शिकायत लेकर मजदूर समाहरणालय गये. झारखंड प्रदेश मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह एवं पूर्व जिप सदस्य नील जस्टीन के नेतृत्व में मजदूरों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में मजदूरों ने कहा कि सड़क निर्माण में लगे मजदूरों को सरकारी दर से मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है. मजदूरों को प्रतिदिन 150 रुपये के हिसाब से मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है. इसके बावजूद मजदूरी का भुगतान भी समय से नहीं किया जाता है. दर्जनों मजदूरों का भुगतान बकाया है.
दारो देवी,जानकी देवी, बोन देवी, सम्पति देवी, मंगरी देवी, निर्मला केरकेट्टा, सीता मुनी, बुधमानी देवी,कुंती कुमारी, रामकिशुन बिरहोर, मेघनाथ मांझी, मगन मांझी, गोविंदा मांझी, जयराम उरांव व एतवा प्रधान मजदूरों का कहना है कि सरकारी दर पर मजदूरी मांगने से काम से निकालने की धमकी दी जाती है. इसके अलावा दियापथल में हुए आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण, पंडरीपानी मनरेगा कार्य में भी मजदूरों का भुगतान बकाया होने की शिकायत मजदूरों ने उपायुक्त से की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement