जिले में निकला जुलूस-ए-मुहम्मदी,लोगों ने
सिमडेगा : सिमडेगा में पैगंबर मुहम्मद (स) की यौमे पैदाइश ईद मिलादुन्नबी के मौके पर अकीदत के साथ जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला गया. जुलूस में सैकड़ों की संख्या में मुसलिम धर्मावलंबियों ने भाग लिया. जुलूस-ए-मुहम्मदी की शुरुआत इसलामपुर स्थित रजा मसजिद परिसर से की गयी.
जुलूस में शामिल लोग मुख्य पथ, महावीर चौक होते हुए झूलन सिंह चौक पहुंचे. कचहरी रोड होते हुए ईदगाह मुहल्ला, खैरनटोली, आजाद बस्ती का भ्रमण करते हुए पुन: रजा मसजिद पहुंचे. यहां पर मौलाना रौशनुल कादरी की अगुआई में सामूहिक रूप से फातिहा पढ़ी गयी.
इस दौरान लोगों ने खुदा से अमन व चैन की दुआ मांगी. दुआ के बाद लंगर का वितरण किया गया. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने लंगर में भाग लिया. जुलूस में मुख्य रूप से विधायक विमला प्रधान, नगर पंचायत अध्यक्ष लसुंदरी देवी, उपाध्यक्ष संतोष देवी के साथ अन्य लोग भी शामिल हुए.