सिमडेगा : सरकार द्वारा परिभाषित स्थानीय नीति के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोरचा एवं अन्य आदिवासी संगठनों द्वारा आहूत झारखंड बंद का जिले में व्यापक असर देखा गया. बंद समर्थकों ने करीब आधा दर्जन वाहनों के शीशे तोड़ दिये. पुलिस ने नौ बंद समर्थकों को हिरासत में लिया़
बंद को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. बंद समर्थकों ने अहले सुबह शहरी क्षेत्र के झूलन सिंह चौक सहित कई स्थानों पर टायर जला कर मार्ग अवरुद्ध करने का प्रयास किया. बंद के दौरान यात्री बसों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. लोगों ने दुकान व प्रतिष्ठान बंद रखे. बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा रहा. सड़कें वीरान रही. सुबह से ही शहर में बंद का असर देखा गया. बंद के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.