Advertisement
कचरा प्रबंधन के लिए देंगे जमीन : मनीषा जोसेफ
जनप्रतिनिधियों के साथ नगर विकास विभाग की उपसचिव की बैठक सिमडेगा़ : नगर विकास विभाग की उपसचिव मनीषा जोसेफ तिग्गा शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में विभिन्न मामलों पर विचार-विमर्श किया गया. वार्ड पार्षदों ने उपसचिव को बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में कचरा फेंकने के लिए स्थल […]
जनप्रतिनिधियों के साथ नगर विकास विभाग की उपसचिव की बैठक
सिमडेगा़ : नगर विकास विभाग की उपसचिव मनीषा जोसेफ तिग्गा शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में विभिन्न मामलों पर विचार-विमर्श किया गया. वार्ड पार्षदों ने उपसचिव को बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में कचरा फेंकने के लिए स्थल नहीं है.
हेवी सिवरेज ड्रेनेज की भी कोई व्यवस्था नहीं है. इसके साथ कई अन्य समस्याओं से भी उपसचिव को अवगत कराया गया. उपसचिव मनीषा जोसेफ तिग्गा ने बताया कि कचरा प्रबंधन के लिए तत्काल जमीन उपलब्ध कराने से संबंधित मामलों का निबटारा किया जायेगा. वे विभागीय स्तर पर फाइल की क्या स्थिति है, उसे देखेंगी. उन्होंने कहा कि समस्याएं बहुत हैं. विभाग प्राथामिकता के आधार पर योजनाओं को लेकर गंभीर है.
उन्होंने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षदों से कहा कि वे लोग समन्वय बना कर नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्य करें. विकास कार्यों को तेजी से करें. राशि खर्च कर उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने से यहां और ज्यादा राशि सरकार द्वारा मुहैया करायी जा सकती है. अपने दौरे के क्रम में उन्होंने वार्ड नंबर 18, 16के अलावा अन्य वार्डों का भी निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान निर्माण कार्य से वे संतुष्ट नजर आयीं.
अधिक से अधिक खाता खोलें
उपायुक्त ने अपने कार्यालय कक्ष में जिला परामर्शदातृ समिति एवं जिला पुनरीक्षण समिति की बैठक की़ इसमें अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं जिले के अन्य बैंकों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए़ उपायुक्त ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत अधिक से अधिक खाता खोले जाने की जरूरत बतायी़ उन्होंने शाखा प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
सिमडेगा : समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला पुनरीक्षण समिति की बैठक उपायुक्त विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं जिले के अन्य बैंकों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा खाता खोले जाने की जरूरत है.
जिले का क्रेडिट डेबिट अनुपात मार्च के अंत तक 34़ 71 होने पर उपायुक्त ने कहा कि इसे और भी बढ़ाये जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि ऋण वसूली के लिए नीलामी पदाधिकारी के पास अधिक से अधिक वाद दायर किया जाना चाहिए. किसान कार्ड के अाच्छादन को भी बढ़ाये जाने की जरूरत है़ छात्र-छात्राओं का बैंक बचत खाता खोेलने के संबंध में उपायुक्त ने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि शिविर लगा कर सभी का खाता खोलें. बैठक में उप विकास आयुक्त विजय कुमार मुंजनी व अनुमंडल पदाधिकारी दिनलेश्वर महतो के अलावा कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement