Advertisement
बेरोजगारों को मौका मिलेगा
सिमडेगा : स्थानीय अलबर्ट एक्का स्टेडियम में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग जिला नियोजनालय के तत्वावधान में दत्तपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विमला प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद उपाध्यक्ष संतोष देवी व बीडीओ बंधन लौंग उपस्थित थे. रोजगार मेला […]
सिमडेगा : स्थानीय अलबर्ट एक्का स्टेडियम में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग जिला नियोजनालय के तत्वावधान में दत्तपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विमला प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद उपाध्यक्ष संतोष देवी व बीडीओ बंधन लौंग उपस्थित थे. रोजगार मेला का उदघाटन विधायक विमला प्रधान ने दीप प्रज्वलितकर किया.
मौके पर विधायक विमला प्रधान ने कहा कि रोजगार मेला बेरोजगार युवक-युवतियों को मौका प्रदान करेगा. यह एक अच्छा प्रयास है. रोजगार मेला से युवक-युवतियों को फायदा उठाना चाहिए. कहा कि युवा रोजगार पाने के लिए इधर -उधर भटकते हैं. यह काफी बड़ा प्रयास है.
कोई काम छोटा नहीं होता . लोगों का काम ही पहचान दिलाता है. कहा कि यहां पर कई कंपनियां नौकरी लेकर यहां पहुंची है. योग्यता के आधार पर नौकरी दी जा रही है. विमला प्रधान ने कहा कि 65 प्रतिशत लोग बेरोजगार हैं. सरकार द्वारा सभी को रोजगार उपलब्ध कराना संभव नहीं है. रोजगार मेला का आयोजन अवसर प्रदान कर रहा है, ताकि बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल सके. स्वागत भाषण में जिला नियोजन पदाधिकारी पीके रंजन ने कहा कि यह चौथा अवसर है कि जिले में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर बीडीओ बंधन लौंग, नगर परिषद उपाध्यक्ष संतोष देवी एवं विधायक प्रतिनिधि दीपक पूरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरिफ हुसैन अंसारी, बीएन पांडेय, धीरज प्र्रसाद, डोमन साहू, जगदीश बाघवार, अमृत लुगून के आदि उपस्थित थे.
547 युवक युवतियों को मिला नियुक्ति पत्र : रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों द्वारा 547 युवक-युवतियों को विभिन्न पदों को नियुक्ति पत्र दिया गया. रोजगार मेले में बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए 16 कंपनियों ने स्टॉल लगाये थे. इसमें साईं बायोटेक पटना, एलआइसी सिमडेगा, रांची सिक्यूरिटी, हॉप केयर सर्विस पटना, सिक्यूरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस गढ़वा, सीएल एडूकेट लिमिटेड सिमडेगा, सहारा इंडिया सिमडेगा, कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री रांची, जी4एस सेक्योर हरियाणा, सेवा सहयोग सिक्यूरिटी जमशेदपुर, रोहित सिक्यूरिटी सर्विस बिरसा चौक रांची शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement