Advertisement
35 समूह के बीच 35 लाख का लोन मिला
लचरागढ़ में लोन शिविर का आयोजन बानो(सिमडेगा) : कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ लैंपस परिसर में बैंक ऑफ इंडिया व राष्ट्रीय आजिविका मिशन के तत्ववाधान में ऋ ण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में कोलेबिरा प्रमुख दीपक कडुंलना व विशिष्ट अतिथि के रुप में बैंक ऑफ इंडिया लचरागढ़ […]
लचरागढ़ में लोन शिविर का आयोजन
बानो(सिमडेगा) : कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ लैंपस परिसर में बैंक ऑफ इंडिया व राष्ट्रीय आजिविका मिशन के तत्ववाधान में ऋ ण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में कोलेबिरा प्रमुख दीपक कडुंलना व विशिष्ट अतिथि के रुप में बैंक ऑफ इंडिया लचरागढ़ के शाखा प्रंबधक हेमंत खलखो व बैंक कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार जेएसपीएलएस के दीपक कुमार गुप्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने किया. ऋण शिविर में 35 समूहों के बीच 35 लाख रुपये का वितरण किया गया. महिला समूह के बीच लोन पास बुक का भी वितरण किया गया.
प्रमुख ने कहा कि महिला विकास के लिए जागरूक हो. बैंक ऑफ इंडिया लचरागढ़ के शाखा प्रबंधक हेमंत खलखो ने कहा कि समूह को लोन नहीं बल्कि सहायता राशि के रूप में लोन दिया जा रहा है. दीपक कुमार गुप्ता ने आजिविका मिश्न के कार्यों की जानकारी दी. संचालन बीपीएम मेरी ने किया. धन्यावाद ज्ञापन सुनील ने किया. इस अवसर पर रूपा, जयश्री,पंकज, सुजाता देवी, ललिता केरकेटा,जसिंता डुगडुंग, बंसती देवी, लीमा जोजो, सुनीता देवी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement