बीडीओ को ज्ञापन सौंपाफोटो फाइल:14एसआइएम:9-धरना में उपस्थित रसोईया व संयोजिकाप्रतिनिधिसिमडेगा. जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में रसोइया-संयोजिका ने विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. सदर प्रखंड कार्यालय के निकट संघ के अध्यक्ष सरोज सांगा की अध्यक्षता में धरना दिया गया. धरना के माध्यम से रसोइया-संयोजिका शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने, जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है वहां शिक्षकों की बहाली करने,राज्य के सभी विद्यालयों में कंप्यूटर एवं कंप्यूटर शिक्षक , संगीत शिक्षक, किरानी , रात्रि प्रहरी की नियुक्ति करने, सभी विद्यालय में चहारदीवारी करते हुए गेट का निर्माण करने, सभी विद्यालय में डीप बोरिंग कर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, बिजली एवं सभी कमरे में पंखा लगाने, सभी विद्यालय में स्पोर्ट्स शिक्षक की नियुक्ति करने सहित 30 मांगे शामिल हैं. धरना में मुख्य रूप से सेवती सोरेंग, पुष्पा केरकेट्टा, इरमा खेस, आशा डंुगडंुग, सुमन खेस, मेरी स्थेर बाड़ा, नोर्वेता एक्का, विनीता देवी, पुष्पा किंडो के अलावा अन्य रसोईया व संयोजिका उपस्थित थे.
..मांगों को लेकर रसोईया संयोजिका ने दिया धरना
बीडीओ को ज्ञापन सौंपाफोटो फाइल:14एसआइएम:9-धरना में उपस्थित रसोईया व संयोजिकाप्रतिनिधिसिमडेगा. जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में रसोइया-संयोजिका ने विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. सदर प्रखंड कार्यालय के निकट संघ के अध्यक्ष सरोज सांगा की अध्यक्षता में धरना दिया गया. धरना के माध्यम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement