सिमडेगा : समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय कक्ष में जिले के व्यवसायियों की बैठक एसपी राजीव रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में व्यवसायियों ने अपने समस्याओं से एसपी श्री सिंह को अवगत कराया. बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी.
बोलबा के एक व्यवसायी ने क्षेत्र में पुलिस गश्ती देर रात तक करने की मांग की. वहीं बानो के एक व्यवसायी ने बानो चौक के निकट से मुर्गी दुकानों को हटाने का मांग की. बैठक में एसपी श्री सिंह ने कहा कि पुलिस जिले के व्यवसायियों को हर संभव सहयोग करेगी. व्यवसायी वर्ग भी पुलिस का सहयोग करंे, ताकि जिले को सुरक्षित बनाया जा सके.
उन्होंने कहा कि पुलिस व व्यवसायियों के सहयोग से जिले का विकास होगा. बैठक में शहरी क्षेत्र के मुख्य पथ हो रहे अतिक्रमण पर भी चर्चा की गयी. एसपी श्री सिंह ने कहा कि सड़क के किनारे वाहनों की पार्किग पर हर हाल में रोक लगना चाहिए.
उन्होंने कहा कि दुकानदार अपनी दुकानों को आगे बढ़ा कर नहीं लगायें . दुकानों को आगे बढ़ाने से ही जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. अतिक्रमण मुक्त शहर बनाने के लिये व्यवसायी पुलिस का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण ही आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. बैठक में प्रशिक्षु डीएसपी चंदन कुमार वत्स, नाजिर अख्तर, पुलिस इंस्पेक्टर सरोज कुमार श्रीवास्तव, सदर थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा, अमर नाथ बामलिया, कैलाश बामलिया, सत्यनारायण अग्रवाल, राजकुमार उर्फ बबलू सिंह, सुनी लाल साव के अलावा अन्य व्यवसायी उपस्थित थे.