सिमडेगा. सीबीएसइ 12वीं के विज्ञान संकाय में डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा. विद्यालय के 13 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था. जिसमें 12 उत्तीर्ण हुए. विद्यालय का परीक्षाफल 92.3 प्रतिशत रहा. अमीषा जैन ने 78.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, संदीप डंुगडंुग ने 68.2 प्रतिशत अंक प्राप्त की द्वितीय एवं काजल अग्रवाल ने 68 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया.
विषयवार प्राप्तांक प्रतिशत के मुताबिक विद्यार्थियों ने अंगरेजी में 64.7 प्रतिशत, हिंदी में 54.9 प्रतिशत, गणित में 61.1 प्रतिशत, भौतिकी में 49.3 प्रतिशत, रसायन शास्त्र में 56.9 प्रतिशत, जीव विज्ञान में 68 प्रतिशत, शारीरिक शिक्षा में 63.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया.